Noida Fire: नोयडा के सेक्टर 18 में एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए लोग ऊपर से कूदे

Uttar Pradesh Noida Sector 18 Krishna Apra Plaza Market Fire Accident; उत्तर प्रदेश के नोयडा के सेक्टर 18 में स्थित कृष्णा अपरा प्लाजा मार्केट में एक दुकान में मंगलवार दोपहर को भीषण आग लग गई।

Noida Fire: नोयडा के सेक्टर 18 में एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए लोग ऊपर से कूदे

हाइलाइट्स 

  • सेक्टर 18 में स्थित कृष्णा अपरा प्लाजा मार्केट में एक दुकान में लगी आग
  • घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं
  • धुआं भरने के बाद मार्केट से कई लोग नीचे कूद गए

Noida Fire:उत्तर प्रदेश के नोयडा के  सेक्टर 18 में स्थित कृष्णा अपरा प्लाजा मार्केट में एक दुकान में मंगलवार दोपहर को भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना से पूरे परिसर में अफरा- तफरी का माहौल हो गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

जानकारी के मुताबिक, आग लगने और धुआं भरने के बाद मार्केट से कई लोग नीचे कूद गए और इसमें कुछ चोटिल भी हो गए। फॉयर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर अंदर फंसे हुए लोगों को बाहर निकलने का प्रयास कर रही है।

गौरतलब है कि ये आगजनी की घटना  मार्केट के ग्राउंड फ्लोर की एक दुकान में लगी है, आग लगने के बाद धुएं का गुब्बार तेज़ उठने लगा,  आग लगने की सूचना के बाद मौके पर दमकल कर्मियों की टीम पहुंच गई और आग को बुझाने का काम जारी है।

खबर अपडेट की जा रही है....

Bulldozer Action: प्रयागराज में 5 घरों पर हुई कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- 10-10 लाख का हर्जाना मिलेगा

सुप्रीम कोर्ट ने प्रयागराज में 2021 में हुई बुलडोजर कार्रवाई पर मंगलवार (1 अप्रैल) को महत्वपूर्ण फैसला सुनाया। कोर्ट ने प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी को आदेश दिया कि वह 5 याचिकाकर्ताओं को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दे। यह मुआवजा 6 सप्ताह के भीतर दिया जाना अनिवार्य होगा। पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article