Noida Road Accident : भीषण सड़क हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश। नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र के दादरी बाईपास के पास बुधवार दोपहर को एक कार के मोटरसायकिल को टक्कर मार देने से मोटरसायकिल सवार दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना जारचा क्षेत्र के पियावली गांव के रहने वाले अफजाल अपनी पत्नी हाजरा तथा तीन बच्चों के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि जैसे ही वह दादरी बाईपास के पास पहुंचे पीछे से आ रही एक कार का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर उनकी मोटरसाइकिल से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो का उपचार चल रहा है। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
Share This
0 Comments