Old Age Home: ओल्ड ऐज होम में अमानवीयता की हदें पार, 2.5 लाख की डोनेशन लेकर भी देखभाल नहीं, तहखाने में बंद मिले बुजुर्ग

Noida Sector 55 Old Age Home Anand Niketan Vridha Ashram Case; नोएडा के सेक्टर-55 स्थित “आनंद निकेतन वृद्ध सेवा आश्रम”

Old Age Home: ओल्ड ऐज होम में अमानवीयता की हदें पार, 2.5 लाख की डोनेशन लेकर भी देखभाल नहीं, तहखाने में बंद मिले बुजुर्ग

हाइलाइट्स

  • ओल्ड ऐज होम में अमानवीयता की हदें पार 
  • 2.5 लाख की डोनेशन लेकर भी देखभाल नहीं
  • 40 बुजुर्गों को अमानवीय परिस्थितियों में बंद

Old Age Home: नोएडा के सेक्टर-55 स्थित “आनंद निकेतन वृद्ध सेवा आश्रम” से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। यहां 40 बुजुर्गों को अमानवीय परिस्थितियों में बंद करके रखा गया था। राज्य महिला आयोग, नोएडा पुलिस, समाज कल्याण विभाग और जिला प्रोबेशन विभाग की संयुक्त टीम ने आश्रम पर छापा मारकर सभी बुजुर्गों को रेस्क्यू किया।

 छापेमारी के दौरान सामने आए चौंकाने वाले दृश्य

एक बुजुर्ग महिला कपड़े से बंधी हुई कमरे में बंद मिली। बुजुर्ग पुरुषों को अंधेरे तहखाने जैसे कमरों में ताले लगाकर रखा गया था। कई बुजुर्गों के कपड़े गंदगी और मल-मूत्र से सने हुए थे। बुजुर्ग अपनी देखभाल स्वयं कर रहे थे, किसी प्रशिक्षित स्टाफ की मौजूदगी नहीं थी। एक महिला ने खुद को नर्स बताया, लेकिन पूछताछ में पता चला कि वह सिर्फ 12वीं पास है और कोई मेडिकल ट्रेनिंग नहीं है।

यह भी पढ़ें:  OP Rajbhar: शादी पढ़ाई ब्राह्मणों का काम, यादव छीनेगा तो होगा विवाद, कथावाचक का सिर मुंडवाने पर बोले मंत्री राजभर 

पैसे लेकर भी नहीं मिला सम्मान

जानकारी के अनुसार, इस ओल्ड ऐज होम में बुजुर्गों को रखने के लिए ₹2.5 लाख रुपए बतौर डोनेशन वसूले जाते थे। इसके अलावा, ₹6000 मासिक शुल्क खाने-रहने के लिए लिया जाता था। लेकिन इसके बावजूद बुजुर्गों को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल रही थीं। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि जब टीम ने परिजनों से संपर्क किया, तो कई लोगों ने इसे सामान्य बताया और मामले को टालने की कोशिश की।

 प्रशासन की मदद से आश्रम को सील करने की प्रक्रिया

नोएडा पुलिस के अनुसार, महिला आयोग की शिकायत पर आनंद निकेतन वृद्ध सेवा आश्रम की जांच की गई और गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। अब प्रशासन की मदद से आश्रम को सील करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और सभी बुजुर्गों को सरकारी मान्यता प्राप्त ओल्ड ऐज होम में स्थानांतरित किया जा रहा है। महिला आयोग और जिला प्रशासन मिलकर अब आश्रम प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि बुजुर्गों की देखभाल के नाम पर संचालित संस्थाएं कितनी पारदर्शिता से काम कर रही हैं?

Jagannath Rath Yatra 2025: दिव्य रथ पर सवार होकर  निकले भगवान जगन्नाथ,लखनऊ, अयोध्या और बाराबंकी में निकली भव्य रथ यात्रा

UP Jagannath Rath Yatra 2025: भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की रथ यात्रा 2025 पूरे उत्तर प्रदेश में भव्यता और श्रद्धा के साथ निकाली गई। यह यात्रा न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि एकता, प्रेम और सामाजिक समरसता का भी प्रतीक है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article