नई दिल्ली। नोएडा में सेक्टर 104 स्थित एक रेस्तरां में बृहस्पतिवार की शाम को भीषण आग लग गई। एक पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस आग में चार लोग फंस गए, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने सकुशल बाहर निकाला। थाना सेक्टर 39 अंतर्गत लगी इस आग के चलते बाजार में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि सेक्टर 104 में चैल्विस नाम संचालित एक कैफे सह रेस्तरां में बृहस्पतिवार की शाम छह बजे के करीब अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी और थाना सेक्टर 39 पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एसीपी ने बताया कि आग में फंसे चार लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अति व्यस्तम सेक्टर 104 में स्थित रेस्तरां में लगी आग के चलते काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। पुलिस और दमकल विभाग यह पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि आग क्यों लगी और कितने का नुकसान हुआ।