Noida Fire: कपड़ा कारखाने में लगी भीषण आग, छह श्रमिक झुलसे

Noida Fire: कपड़ा कारखाने में लगी भीषण आग, छह श्रमिक झुलसे Noida Fire: Massive fire broke out in textile factory, six workers scorched

Mumbai Fire: परफ्यूम की फैक्टरी में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

नोएडा। शहर के सेक्टर पांच स्थित एक कपड़ा कारखाने में शुक्रवार सुबह आग लग गई। इस घटना में छह श्रमिक झुलस गए जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि यह घटना थाना फेस- वन क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर पांच स्थित एक कपड़ा कारखाने में हुई। उन्होंने बताया कि इस कारखाने में शुक्रवार सुबह कपड़ा सुखाने में प्रयोग होने वाले रसायन में अचानक आग लग गई।

सिंह ने बताया कि इस आग के चलते कारखाने में काम करनेवाले सुंदर सिंह, प्रीतम सिंह, महिपाल सिंह, जीवन, विक्रम तथा भावना गंभीर रूप से झुलस गए। उन्होंने कहा कि इन श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से दो की हालत नाजुक है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और यह भी पता किया जा रहा है कि कारखाने में आग रोकने से संबंधित उपाय हैं या नहीं। सिंह ने कहा कि अगर इस मामले में श्रमिकों की तरफ से कोई शिकायत की जाती है तो पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article