Noida Covid Alert: एनसीआर समेत इलाकों में फिर बढ़ने लगे केस, एक छात्र समेत दो मिले संक्रमित

Noida Covid Alert: जहां कोरोना के कम मामले होने के साथ सभी गतिविधियां सुचारू रुप से चलनी शुरू हुई थी वही पर अब फिर से कोरोना की चौथी लहर की दस्तक होने लगी है जिसके चलते गाजियाबाद के बाद अब नोएडा में कोरोना के मामले मिलने मिलने लगे है जहां दो लोग संक्रमित मिले है।
नोएडा में कोरोना से ये है हालात
आपको बताते चलें कि, नोएडा के स्कूलों में कोरोना के मामले मिलने शुरू हुए है जहां पर डीपीएस स्कूल में आठ बच्चों के कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अब तक कुल 26 छात्रों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि, जिस छात्रा की रिपोर्ट पॉजिटीव आई है उसने कोरोना की वैक्सीन नहीं लगाई थी। बताया जा रहा है कि, नोएडा डीपीएस में पढ़ने वाले 12 वर्षीय छात्र को पहले बुखार आया। जिसे बाद उसकी जांच कराई गई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसकी एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव होने के अलावा आरपीटीसीआर जांच कराई गई जो पॉजिटीव आई थी।
नोएडा समेत कई इलाके प्रभावित
आपको बताते चलें कि, एक बार फिर कोरोना के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है जहां पर स्कूलों की माने तो अब तक नोएडा और गाजियाबाद के कम-से-कम 6 प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले 26 छात्र कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिसके चलते स्कूलों को 18 अप्रैल के लिए बढ़ा दिया गया है वही पर टीचर और छात्रों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
जानें देश में कोरोना के हाल
भारत में एक दिन में कोविड-19 महामारी के 1,088 नए मामले सामने से कोराना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,38,016 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 10,870 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, 26 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,21,736 पर पहुंच गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 19 मरीज सार्स-कोव-2 वायरस से उबरने में कामयाब रहे हैं।
साल 2020 से अब तक
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे।
Share This
0 Comments