नोएडा। Noida Biryani Incident उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के एक मॉल में स्थित रेस्तरां के एक वेटर पर तीन लोगों ने कथित रूप से इसलिए हमला कर दिया, क्योंकि रेस्तरां में बिरयानी खत्म हो गई थी।
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि जब वेटर ने व्यक्तियों को बताया कि रेस्तरां में बिरयानी खत्म हो गई है तो वे गुस्सा हो गए और कहने लगे कि वेटर ने उनका ऑर्डर लेने में देर की जिस वजह से बिरयानी खत्म हो गई तथा वेटर पर हमला कर दिया।
नॉलेज पार्क थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान मनोज, प्रवेश तथा क्रिश के तौर पर हुई है।