/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/नोएडा-ता.jpg)
उत्तर प्रदेश। Noida Big Accident इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर नोएडा के सेक्टर-21 में एक दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया जिसके नीचे दबने से 4 लोगों की मृत्यु हो गई है। 9 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
जानें कैसे हुआ हादसा
आपको बताते चलें कि, इस घटना को लेकर डीएम सुहास लालिनाकेरे यथिराज ने जानकारी देते हुए बताया कि, नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 21 में जल वायु विहार के बगल के नाली के मरम्मत के कार्यों का ठेका दिया था। मजदूर जब ईंट निकाल रहे थे तब बगल की दीवार उनके ऊपर गिर गई। इसकी विस्तृत जांच कराई जाएगी।
मामले में दोषियों पर होगी कार्रवाई
आपको बताते चलें कि, घटना की जानकारी में पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि, सूचना मिलने पर पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। वहां दबे लोगों को बाहर निकाला गया। उनमें से 4 लोगों की मृत्यु हो गई है। 9 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। मामले में FIR दर्ज़ करके कार्रवाई की जाएगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us