No water supply in Bhopal: भोपाल में शनिवार, 22 जून को भी अरेरा कॉलोनी समेत 90 इलाकों में कोलार लाइन से पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी। वहीं, करोंद, छोला समेत 35 इलाकों में बिजली कटौती रहेगी। बिजली कंपनी यहां मेंटेनेंस कार्य के चलते बिजली की सप्लाई बंद रखेगी।
अब शनिवार को भी पानी की सप्लाई नहीं
यहां बता दें, गायत्री मंदिर के सामने कोलार लाइन की शिफ्टिंग शुक्रवार से शुरू कर दी गई।
इस कारण शुक्रवार (21 जून) को पानी की सप्लाई नहीं हुई। शनिवार, 22 जून को भी पानी की सप्लाई नहीं होगी, क्योंकि शाम 6 बजे तक शटडाउन है।
वहीं बिजली कंपनी मेंटेनेंस कार्य भी करेगी। जिससे पावर कट रहेगा। जिसका असर 35 से अधिक इलाकों में पड़ेगा।
नगर एवं आसपास के इलाकों में पावर कट रहेगा।
इन इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं
- शहर की छोटी मस्जिद के पास वाली गलियों में, निशातपुरा क्षेत्र, न्यू आरिफ नगर, बाग नुजहत अफ्जा, राम मंदिर क्षेत्र, हमीदिया रोड, छावनी, पटेल नगर, संगम टॉकीज, गुरूबक्श की तलैया, बाल विहार, मेडिकल स्ट्रीट, गुजरात कोल्ड्रिंग्स, खजूर वाली गली, शांतिनगर एवं आसपास के इलाकों में पानी नहीं पहुंचेगा।
- इब्राहिमगंज, कबाड़खाना, छोला विश्रामघाट, सपना लॉज क्षेत्र, जेपी नगर, पिंजोमल धर्मशाला, चौकसे नगर, रंभा नगर, अली अजीज की मस्जिद, काजी कैम्प रोड, शाहीन कॉलोनी, सुंदर नगर, मस्जिद एहल-ए-हदीस, बावना कॉलोनी, गुरुनानक कॉलोनी, अटल अय्यूब कॉलोनी, रिसालदार कॉलोनी, राजगढ़ कॉलोनी, दालमिल क्षेत्र, शक्ति नगर, इंद्रा सहायता नगर, कैटेगराइज्ड मार्केट, ईसाई गंज, दुलीचंद का बाग में पानी की सप्लाई नहीं होगी।
- राधा-कृष्ण कॉलोनी, एकता कॉलोनी, फूटा मकबरा, सिंधी कॉलोनी, सलीम चौक, बैरसिया रोड, बाग मुंशी हुसैन खां, बाग मुफ्ति साहब, इंद्रानगर चौकी, सलूजा हॉस्पिटल, बैरसिया बस स्टैंड क्षेत्र, कांग्रेस नगर क्षेत्र, पुतली घर, शाहजहांनाबाद, मॉडल ग्राउंड, ग्रीन पार्क कॉलोनी, टीला जमालपुरा, नीलम कॉलोनी, चौकीपुरा, कल्लाशाह का अहाता, सरदारपुरा, बापू कॉलोनी, जिंसी चौराहा, रंभा टॉकीज के पास के क्षेत्र, कुम्हारपुरा, बड़वाली मस्जिद, आजाद नगर में पानी नहीं पहुंचेगा।
- इसके अलावा राजेंद्र नगर, अंबेडकर नगर, स्लॉटर हाउस के पास का क्षेत्र, शिवाजी नगर क्षेत्र, एमपी नगर फेस-1, ई-2, ई-4 एवं ई-5 अरेरा कॉलोनी आदि क्षेत्रों में भी वाटर सप्लाई प्रभावित रहेगी।
इन इलाकों में होगी बिजली कटौती
- सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक शंकराचार्य फ्लावर, ओलिव, लोट्स, अमृत होम्स, पब्बल वेय कैंपस एवं आसपास के इलाकों में बिजली बंद (No water supply in Bhopal) रहेगी।
- सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक विश्वकर्मा नगर, फिजा कॉलोनी, नबीबाग, करोंद, गैस राहत, करोंद मंडी, देवकी नगर, छोला, शिवशक्ति नगर, जनता नगर एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली सप्लाई नहीं होगी।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक गायत्री मंदिर, अर्जुन नगर, दुर्गा नगर, चिनार कॉम्पलेक्स एवं आसपास के इलाकों में बिजली कटौती होगी।
- सुबह 9 से शाम 5 बजे तक मेंडोरा, केरवा डैम रोड, कृषि संस्थान एवं आसपास के क्षेत्रों में बिजली सप्लाई नहीं होगी।
- सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक छप्पन क्वार्टर टीला, नारियलखेड़ा, रविदास नगर, प्रेमनगर, विशाल नगर, मेस कॉलोनी, गुफा मंदिर, जानकी नगर एवं आसपास के इलाकों में पावर कट रहेगा।
ये भी पढ़ें: MP Monsoon: MP में डिंडौरी के रास्ते मानसून की एंट्री, भोपाल में देर रात से रुक-रुक हो रही बारिश