MP News: एमपी के विदिशा में सिस्टम की मार लाशें भी झेल रही हैं. विदिशा जिले के मुक्तीधाम में शवों को अंतिम संस्कार के लिए शेड बनाए गए हैं. लेकिन उनपर टीन तक नहीं हैं. लोगों को अपने परिजनों का अंतिम संस्कार खुले आसमान के नीचे ही करना पड़ रहा है. शेड बना हुआ है लेकिन उसकी टीन शेड ही नहीं हैं. जिस कारण कल बारिश के बीच एक शव अधजला ही रह गया.
बारिश में खुली सिस्टम की पोल
विदिशा में कल हुई बारिश ने बद्तर सिस्टम की पोल खोल दी. दरअसल वार्ड 7 के पार्षद प्रतिनिधि के परिचित का निधन हुआ था. जिनका अंतिम संस्कार विदिशा मुक्तीधाम में किया गया, लेकिन अंतिम संस्कार के कुछ देर बाद ही तेज बारिश हुई. जिससे शव अधजला रह गया. इस घटना से पहले से दुखी परिवार के सदस्य और ज्यादा दुखी हो गए.
जनप्रतिनिधियों और अधिकारी कर्मचारी नहीं देते ध्यान
विदिशा के एकमात्र मुक्तिधाम में रोजाना चार से पांच और कभी-कभी इससे ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है. यहां के समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारी मुक्तिधाम में कई काम करने का दावा करते हैं. हालांकि यहां टीन शेड की ये हालात लंबे समय से ऐसी है. आज इन सब दावों की पोल कुछ देर की बारिश ने खोल कर रख दी.
नगर पालिका से पेमेंट रुकने पर ठेकेदार ने छोड़ा काम
श्मशान घाट (Vidisha Mukti Dham) के टूटे-फूटे टीन शेड्स को ठीक करने के लिए नगर पालिका ने एक ठेकेदार को टेंडर दिया था. जिस ठेकेदाक को जिम्मा दिया गया था उसने पेमेंट ना मिलने को लेकर काम अधूरा छोड़ दिया. इस मामले पर तहसीलदार अमित ठाकुर का कहना कि वे सीएमओ से इस बारे में बात करेंगे और जल्द से जल्द उठाएंगे. ठेकेदार का रुका हुआ भुगतान करवाएंगे और कार्य को पूरा कराएंगे.
यह भी पढ़ें: PCB की सख्ती: माखननगर में बिना अनुमति रहवासी इलाके में डंप हो रही थी गिट्टी, अब जिम्मेदारों को नोटिस देने की तैयारी