भोपाल: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दो घंटे की आतिशबाजी वाले कलेक्टरों के आदेश पर नाराजगी जाहिर की है। सीएम शिवराज ने निर्देश दिए हैं कि पटाखा फोड़ने पर कोई बंदिश ना लगाई जाए, लेकिन उन्होंने ये भी कहा की दिलावी पर कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। सीएम शिवराज ने कमिश्नर और कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि दीवाली पर विदेशी और चीनी पटाखे नहीं चलेंगें। साल भर में दीवाली एक बार ही आती है इसलिए देसी पटाखे चलाएं।
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि पटाखों के संबंध में अलग-अलग जिले के कलेक्टर अलग-अलग आदेश जारी कर रहे हैं। इसकी जरूरत नहीं है। इसके पहले भोपाल कलेक्टर ने भी पटाखा चलाने के लिए दो घंटे का आदेश जारी किया था। जिसे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलट दिया था। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पटाखा फोड़ने के लिए कोई समय सीमा नहीं है, धूमधाम से दिवाली मनाइए।
गौरतलब है कि, जिला प्रशासन ने दो दिन पहले निर्देश जारी किया था जिसके मुताबिक दिवाली वाले दिन पटाखे जलाने के लिए सिर्फ 2 घंटे का समय दिया गया था। हालांकि दूसरे दिन गृहमंत्री ने समयसीमा को खत्म करते हुए पटाखे फोड़ने के लिए समयसीमा हटा दी थी। जिसके बाद अब सीएम शिवराज ने भी समयसीमा बाधित ना करने का कहा है।