Dhirendra shastri: बजरंग बली का विरोध करने का अधिकार किसी को नहीं, कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान

कुछ दिन पहले ही कर्नाटक चुनाव के लिए जारी घोषणा पत्र में कांग्रेस ने बजरंग दल को बैन करने की बात कही थी। जिसके बाद भाजपा इसे...

Dhirendra shastri: बजरंग बली का विरोध करने का अधिकार किसी को नहीं, कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान

Dhirendra shastri: कुछ दिन पहले ही कर्नाटक चुनाव के लिए जारी घोषणा पत्र में कांग्रेस ने बजरंग दल को बैन करने की बात कही थी। जिसके बाद भाजपा इसे बजरंग बली के अपमान के साथ जोड़कर कांग्रेस पर निशाना साध रही है। इसी बीच बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि देश में किसी को भी बजरंग बली या किसी अन्य देवता का विरोध करने का अधिकार नहीं है।

यह भी पढ़ें...  SSC CHSL Notification 2023: 9 मई को जारी होगा CHSL का नोटिफिकेशन ! 8 जून तक कर सकेगें अप्लाई

किसी को दूसरे की धार्मिक पद्धतियों में दखल नहीं देनी चाहिए

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के अम्बरनाथ शहर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अगर कोई बजरंग बली का विरोध करता है तो वह किसी खास एजेंडे के तहत काम कर रहा है। मध्यप्रदेश स्थित बागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी शास्त्री ने कहा, ‘‘प्रत्येक व्यक्ति को अपने धर्म और परंपराओं का अनुपालन करने का अधिकार है लेकिन किसी को दूसरे की धार्मिक पद्धतियों में दखल नहीं देनी चाहिए।’’

यह भी पढ़ें...  MP NEWS: इंदौर जिले के महू में घूमता नजर आया बाघ, सीसीटीवी वीडियो आया सामने

भगवान का विरोध करने का अधिकार नहीं

उन्होंने कहा आगे कहा, ‘‘ यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग बजरंग बली का विरोध कर रहे हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवना उनको सद्बुद्धि दें क्योंकि वे भी इसी समाज का हिस्सा हैं। किसी को भी हमारे देश में बजरंग बली या किसी संत या भगवान का विरोध करने का अधिकार नहीं है।’’

गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के देश विरोधी गतिविधियों में पाए जाने के बाद संगठन को बैन कर दिया था। वहीं, दूसरी ओर कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र में कांग्रेस ने बजरंग दल को बैन करने का वादा कर दिया था। जिसके बाद कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और दक्षिण पंथी संगठनों के निशाने पर आ गई है।

यह भी पढ़ें... गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुक कराया दिग्विजय सिंह और कमलनाथ का टिकट, भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कही यह बात

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article