क्या भी पहनते हैं टाइट जूते, तो हो जाएं सावधान…हो सकती हैं ये समस्याएं
: जूते हमारी डेली लाइफ की एक्टिविटी का अहम हिस्सा हैं. वो न सिर्फ हमारे पैरों की सुरक्षा करते हैं बल्कि फैशन और स्टाइल को भी बढ़ा देते हैं… फैशन के चक्कर में आजकल लोग टाइट जूते भी पहनने लगे हैं ताकि पैर ज्यादा लंबा न दिखे…लेकिन ज्यादा टाइट शूज शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं और इससे कई समस्याएं हो सकती हैं…
टाइट जूते पैरों के नाखूनों में भी समस्याएं पैदा कर सकते हैं. नाखूनों के टूटने या अंदर की ओर मुडने की समस्या भी हो सकती हैंटाइट जूते पहनने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इससे पैरों में ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित हो सकता हैतंग जूते अक्सर पसीने और बदबूदार पैरों का कारण बन सकते हैं। पैर की उंगलियों के बीच एक आम फंगल संक्रमण की समस्या हो सकती है।टाइट जूते पहनने से पैरों में छाले, त्वचा पर रगड़ लगना, और संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है.