जबलपुर में No Flight Day: हवाई सेवा को लेकर आंदोलन, विमान कंपनी को दी जाएगी चेतावनी; जाने पूरा मामला

No Flight Day: मध्य प्रदेश के जबलपुर में पहली बार नो फ्लाइंग डे मनाया जा रहा है। इस दौरान दोपहर 3:30 बजे एक रैली भी निकाली जाएगी।

जबलपुर में No Flight Day: हवाई सेवा को लेकर आंदोलन, विमान कंपनी को दी जाएगी चेतावनी; जाने पूरा मामला

No Flight Day: मध्य प्रदेश के जबलपुर में पहली बार नो फ्लाइंग डे (No Flight Day) मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के जरिए जबलपुर सहित आसपास के जिलों के भी सैकड़ो लोक रैली के साथ डुमना एयरपोर्ट पहुंचकर वहां पर धरना प्रदर्शन करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 3:30 बजे शुरू किया जाएगा।

हालांकि एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने इस कार्यक्रम को लेकर मध्य प्रदेश शासन से अतिरिक्त पुलिसबल की मांग की है। बता दें कि हाल ही में जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट का करीब 450 करोड रुपये की लागत से विस्तारीकरण किया गया था।

एयरपोर्ट के विकास के बाद माना जा रहा था कि अब देश के बड़े शहरों के लिए भी जबलपुर से हवाई जहाज उड़ान भरेगा, लेकिन ऐसा न होकर एयरलाइंस ने अपनी फ्लाइट (No Flight Day) ही जबलपुर से बंद कर दी।

https://twitter.com/VTankha/status/1798550479368249732

उड्डयन मंत्रालय को देंगे चेतावनी

समिति के संयोजक हिमांशु खरे ने बताया कि नो फ्लाइंग डे कार्यक्रम को मनाने को लेकर एक बैठक आयोजित की गई थी। जिसके बाद में यह फैसला लिया गया कि सभी आंदोलनकारी शहर के टैगोर गार्डन में एकत्रित होंगे और यहां से एक साथ हवाई अड्डे की ओर रवाना होंगे।

इस रैली के जरिए विमान कंपनी और सिविल एविएशन मिनिस्ट्री (No Flight Day) को चेतावनी दी जा रही है कि अगर जल्द ही जबलपुर से देश के बड़े शहरों के लिए नियमित हवाई सेवाएं शुरू नहीं की गई तो आगे वह और भी उग्र आंदोलन करेंगे।

नो फ्लाइंग डे को मिला संगठन का साथ

बता दें कि नो फ्लाइंग डे (No Flight Day) अभियान को सफल बनाने के लिए समिति को कई संगठन का साथ मिला है। इशमें जबलपुर के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन संगठन सहित जबलपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन, जबलपुर लेडीज क्लब, वेस्ट सेंट्रल रेलवे इलेक्ट्रिकल कांट्रेक्टर एसोसिएशन, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्किटेक्ट्स, अग्रवाल महासभा, लायंस क्लब, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट जबलपुर एल्युमिनियम संगठन, संस्कारधानी महिला सर्व ब्राह्मण महासंघ सहित कई अन्य संगठन इसमें शामिल होने की संभावना है।

लगातार कम हो रही है फ्लाइंट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नो फ्लाइंग डे (No Flight Day) कार्यक्रम की वजह से कई लोगों ने 6 जून को फ्लाइंट में अपनी सीट बुक नहीं कराई है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस कार्यक्रम में जबलपुर के कई लोग शामिल हो सकते हैं। इस यात्रा में शामिल होने के लिए कई लोग अपनी यात्रा का बहिष्कार तक कर रहे हैं।

आपको बता दें कि 450 करोड रुपये की लागत से इस एयरपोर्ट का विस्तारीकरण किया गया था साथ ही इसके रनवे की लंबाई भी बढ़ाई गई थी। इसके अलावा टर्मिनल पर एयरोब्रिज स्टॉल किए गए और कई दूसरी सुविधाएं तैयार की गई, लेकिन इसके बावजूद जबलपुर से लगातार फ्लाइट (No Flight Day) की संख्या कम होती जा रही है।

ये भी पढ़ें- MP News: नवनिर्वाचित सभी 29 सांसदों समेत CM मोहन यादव जाएंगे दिल्ली, कैबिनेट मीटिंग में होंगे शामिल!

ये भी पढ़ें- Sunil Chhetri Retirement: भारत का मेसी आज कह देगा फुटबॉल को अलविदा, 19 साल पहले शुरू किया था करियर; दाग चुका है 94 गोल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article