मर्द जात पर यकीन नहीं… लव जिहाद से परेशान होकर लड़कियों ने आपस में रचाई शादी, सुनिए क्या कहा.?
बदायूं की कोर्ट का ये अनोखा नजारा जिसने भी देखा वो हैरान रह गया… दरअसल कोर्ट परिसर में स्थित शिव मंदिर में दो सहेलियों ने एक दूसरे को वरमाला पहना कर आपस मे शादी कर ली. उन्होंने कहा कि भले ही कानूनी रूप से हमारी शादी ना हो पाए लेकिन हम दोनों अब एक दूसरे की पति-पत्नी के रूप में जिंदगी भर साथ-साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि यह कदम हम मर्दों से नफरत होने के चलते उठा रहे हैं…दोनों की मुलाकात करीब तीन महीने पहले कचहरी परिसर में एक वकील के चेंबर में हुई थी… मुलाकात के बाद बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ, दोनों जल्द ही गहरे दोस्त बन गए.. कुछ ही दिनों बाद दोनों ने शादी का फैसला ले लिया.. खबर के मुताबिक, दोनों युवतियां शादीशुदा हैं और पतियों से धोखा मिलने पर रिश्ता टूट गया, जिससे वे मानसिक रूप से टूट गईं… उन्होंने कहा कि पुरुषों ने उनका इस्तेमाल किया और छोड़ दिया..दोनों का कहना है कि उन्होंने अपनी फैमिली को इस शादी के बारे में बता दिया है .. अगर परिवार साथ देता है तो ठीक, नहीं तो वे दिल्ली में रहकर मेहनत-मजदूरी कर गुजर-बसर करेंगी..