Surgical Strike: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर पुलवामा में हुए हमले को लेकर बयान दिया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि भाजपा सरकार पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने का दावा करती है, लेकिन इसका कोई सबूत नहीं है।
कांग्रेस नेता ने आज जम्मू में अपने संबोधन में कहा, “वे (केंद्र) सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं और उनमें से कई लोगों को मार चुके हैं, लेकिन इसका कोई सबूत नहीं है।” मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “केंद्र झूठ के सहारे शासन कर रहा है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह देश हम सभी का है।”
सिंह ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा, जिसमें सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान मारे गए थे। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 के आतंकी हमले को टाला जा सकता था। यह आरोप लगाते हुए कि पुलवामा आतंकवाद का केंद्र बन गया है, उन्होंने कहा, “इलाके में हर कार की जाँच की जाती है। उस विशेष दिन स्कॉर्पियो कार की जाँच क्यों नहीं की गई? एक वाहन गलत दिशा से आता है। इसकी जाँच क्यों नहीं की गई? वाहन चेक किया गया और जल्द ही यह सीआरपीएफ वैन से टकरा गया और हमारे सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए। सिंह ने कहा, “अभी तक इस घटना से जुड़ी जानकारी संसद में नहीं दी गई थी और न ही लोगों को इसकी जानकारी है।”
जयराम रमेश बोले- यह उनके निजी विचार
वहीं बताते चले कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के सर्जिकल स्ट्राइक के ऊपर दिए बयान पर पार्टी ने पल्ला झाड़ लिया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा व्यक्त किए गए विचार उनके अपने हैं। इससे कांग्रेस का कोई संबंध नहीं है और न ही हम ऐसा सोचते हैं। 2014 से पहले यूपीए सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी। कांग्रेस ने राष्ट्रीय हित में सभी सैन्य कार्रवाइयों का समर्थन किया है और समर्थन करना जारी रखेगी।
बता दें कि 14 फरवरी, 2019 को कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें 44 भारतीय जवानों की जान चली गई थी। 26 फरवरी, 2019 को भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया। जिसमें कई आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सामने आई थी।