Bar Council Of MP: स्टेट बार काउंसिल ऑफ मध्यप्रदेश के चेयरमैन प्रेम सिंह भदौरिया के खिलाफ आज अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया. काउंसिल के प्रवक्ता राधेलाल गुप्ता और वाइस चेयरमैन आरके सिंह सैनी ने बताया कि शनिवार को सामान्य सभा से पूर्व बैठक कक्ष में ताला जड़ा हुआ था. जिसको लेकर वकीलों ने जमकर हंगामा किया. काउंसिल के सदस्यों के भारी विरोध के बाद ताला खुलवाया गया.
19 लोगों ने विरोध में किए सिग्नेचर
शनिवार को सामान्य सभा के दौरान वर्तमान चेयरमैन के प्रति वकीलों ने असंतोष जताया. जिसके बाद चैयरमैन के विरोध में 25 में से 19 सदस्यों ने हस्ताक्षर कर सचिव को दिया गया. अब नियम के अनुसार स्टेट बार सचिव को 21 दिनों के अंदर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग के लिए बैठक बुलानी होगी.
चेयरमैन से नाराज हुए वकील
वाइस चेयरमैन आरके सिंह सैनी ने बताया कि यह सब चेयरमैन प्रेम सिंह भदौरिया के निर्देश पर हुआ है. सब योजनागत तरीके से हुआ है. सभी सदस्य सुबह स्टेट बार भवन पहुंचे थे. लेकिन वे यह देखकर आक्रोशित हो गए कि बैठक कक्ष में ताला लगा हुआ है. पूछाताछ पर पता चला कि यह सब चेयरमैन भदौरिया के निर्देश पर किया गया है. यह सुनते ही सदस्य क्रोधित हो गए. कुछ सदस्यों के हस्तक्षेप के बाद ताला खुलवाया गया.
बता दें अविश्वास प्रस्ताव में चेयरमैन प्रेम सिंह भदौरिया का पद छिन सकता है. अविश्वास प्रस्ताव के मुताबिक अध्यक्ष पद पर 21 दिन में फैसला लिया जा सकता है. बता दें स्टेट बार काउंसिल में कुल 25 सदस्य हैं. वहीं अध्यक्ष पद के लिए आधे से ज्यादा सदस्यों का समर्थन जरुरी है.