दाढ़ी रखो या गर्लफ्रेंड रखो: लड़कियों ने निकाली अनोखी रैली, प्‍यार के लिए रखी ये कैसी शर्त, मामला जान चौंक जाएंगे आप

No Clean Shave No Love Viral News: देश और दुनिया के कोने-कोने से कई प्रकार के अतरंगी और मजेदार वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल

No Clean Shave No Love Viral News

No Clean Shave No Love Viral News

No Clean Shave No Love Viral News: देश और दुनिया के कोने-कोने से कई प्रकार के अतरंगी और मजेदार वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कभी-कभी तो ऐसे वीडियो सामने (Weird Rally by Girls) आते हैं जिनके बारे में लोगों ने सोचा भी नहीं होता।

अगर आप सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं, तो आप इस बात को अच्छी तरह समझते होंगे। ऐसे कई वीडियो होंगे जिन्होंने आपको हैरान कर दिया होगा। अब आप अपनी लिस्ट में एक और मजेदार वीडियो जोड़ सकते हैं, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे।

एक रैली ऐसी भी

सोशल मीडिया पर एक अजीब रैली का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़कियों का एक ग्रुप हिस्सा ले रहा है। यह रैली खास तौर पर क्लीन शेव बॉयफ्रेंड (Clean shave movement) के लिए निकाली गई है।

लड़कियों के हाथ में विभिन्न तख्तियां हैं, जिन पर मजेदार संदेश लिखे गए हैं। जैसे एक तख्ती पर लिखा है, "No Clean Shave No Love," दूसरी पर "दाढ़ी हटाओ प्यार बचाओ," और एक और तख्ती पर लिखा है, "दाढ़ी रखो या गर्लफ्रेंड रखो, Choice तुम्हारी।"

यह भी पढ़ें-उज्‍जैन महाकाल गर्भगृह प्रवेश विरोध: महाराष्ट्र CM के बेटे सांसद श्रीकांत शिंदे ने तोड़े नियम, पत्‍नी के साथ पहुंचे यहां

वीडियो की नहीं मिली स्‍पष्‍ट जानकारी (No Clean Shave No Love Viral News)

ये लड़कियां इन तख्तियों के साथ रैली के दौरान इन नारों को चिल्लाकर भी बोल रही हैं। हालांकि, इस रैली के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है कि यह किसी रील, प्रमोशन (Clean shave movement) या इवेंट के लिए आयोजित की गई है। फिर भी, यह वीडियो वर्तमान में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर आ रहीं कई प्रतिक्रियाएं (No Clean Shave No Love Viral News)

यह वीडियो @gharkekalesh नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है और खबर लिखे जाने तक इसे लगभग 5 लाख 83 हजार से अधिक लोगों (Clean shave movement) ने देखा है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने अलग-अलग कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा, "अगर ऐसा कुछ लड़के करें, तो बवाल हो जाएगा।"

https://twitter.com/gharkekalesh/status/1846886788343750998

दूसरे यूजर ने कहा, "अब तो पता नहीं किस-किस के लिए क्लेश हो रहा है।" तीसरे यूजर ने सवाल उठाया, "दाढ़ी से इन्हें क्या दिक्कत है?" चौथे यूजर ने लिखा, "इनके घरवाले ये देखकर इनकी कुटाई नहीं करते क्या?" वहीं एक और यूजर ने टिप्पणी की, "ये क्या है, मुझे लगता है यह बस दिखावे के लिए हो रहा है या फिर रील्स के लिए।"

यह भी पढ़ें- Career Tips: इन जॉब्स को नहीं AI से कोई खतरा, रखें खुद को अपडेट, सुरक्षित रहेगी आपकी नौकरी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article