Balasore Train Tragedy: बालेश्वर ट्रेन दुर्घटना के 28 शवों का नहीं मिला कोई दावेदार, BMC आज करेगी अंतिम संस्कार

बालासो ट्रेन दुर्घटना के चार माह बाद BMC के अधिकारियों ने 28 अज्ञात शवों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिय शुरू कर दी है।

Balasore Train Tragedy: बालेश्वर ट्रेन दुर्घटना के 28 शवों का नहीं मिला कोई दावेदार, BMC आज करेगी अंतिम संस्कार

भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर जिले में तीन ट्रेन के टकराने की दुर्घटना के चार माह बाद भुवनेश्वर नगर निगम (BMC) के अधिकारियों ने 28 अज्ञात शवों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया रविवार को शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

BMC करेगा अज्ञात शवों के अंतिम संस्कार

इस हादसे में 297 लोगों की मौत हुई थी। बीएमसी मेयर सुलोचना दास ने यहां संवाददाताओं से कहा, “ट्रेन हादसे में मारे गए जिन लोगों के शवों की पहचान नहीं हो सकी, उनका वैज्ञानिक तरीके से निपटारा करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की गई है।

शवों को सीबीआई (CBI) अधिकारियों की मौजूदगी में निगम को सौंपा जाएगा और हम मंगलवार को दाह संस्कार करने की योजना बना रहे हैं।’’ सूत्रों ने बताया कि ट्रेन दुर्घटना की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा खुर्दा जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शवों का वैज्ञानिक तरीके से निपटारा किए जाने का अनुरोध किया गया था।

इसके बाद ही बीएमसी ने प्रक्रिया शुरू की।इस साल जून में हुई दुर्घटना के बाद से शवों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भुवनेश्वर में रखा गया था। बालासोर जिले के बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास दो जून को तीन ट्रेनों की टक्कर होने से कम से कम 297 लोगों की जान चली गई थी और 1,200 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

ये भी पढ़ें:

Weather Update Today: इन राज्यों में झमाझम होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Israel-Hamas War: हमास के खिलाफ तेज होगा इजरायल का ऐक्शन, अमेरिका ने भेजे हाईटेक हथियार

Study Abroad: क्यों पढ़ाई के लिए कनाडा जाते हैं भारतीय छात्र? जानें यहां

India-Tanzania: आठ साल बाद तंजानिया के राष्ट्रपति भारत में, 15 समझौतों पर करेंगे हस्ताक्षर

Aaj ka Rashifal: आज इस राशि के जातक शिक्षा और विद्या से धन अर्जित करेंगे, जानें अपना राशिफल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article