No Car Day Indore: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में रविवार, 22 सितंबर को ‘नो कार डे’ (No Car Day Indore) का आयोजन किया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से शहर के नागरिकों को वाहनों की भीड़, जानलेवा वायु प्रदूषण और मानसिक तनाव से निजात दिलाने के साथ ही पर्यावरण के लिए अनुकूल क्लीन एनर्जी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा दिया जाएगा।
इंदौर मेयर ने की लोगों से अपील
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर की जनता से अपील की है, “अब हम स्वच्छता के साथ ही ट्रैफिक सुधार में भी इंदौर को देश का नंबर वन शहर बनाएं। पिछले साल ‘नो कार डे’ (No Car Day Indore) के दिन 12 फीसदी कारें कम निकलीं, हमने 80,000 लीटर ईंधन बचाया, 18 फीसदी वायु प्रदूषण कम हुआ और सल्फर मोनोऑक्साइड गैस का उत्सर्जन 5.5 फीसदी कम हुआ।”
मेयर ने यह भी निवेदन किया
मेयर भार्गव ने शहर के लोगों से निवेदन किया है, “पिछले वर्ष की इस सफलता को ध्यान में रखते हुए नो कार डे (No Car Day Indore) में जरूर भाग लें और अपनी कार के बजाय साइकिल, ई-रिक्शा, आई-बस, माय बाइक या किसी भी सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें। इससे हमारे शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने में मदद मिलेगी और हम इंदौर को पर्यावरण सुधार और ट्रैफिक मैनेजमेंट के एक सफल मॉडल के रूप में पेश कर सकेंगे।”
इंदौर में 21 लाख से ज्यादा कारें रजिस्टर्ड
क्लीन एयर कैटलिस्ट के एक अध्ययन के मुताबिक इंदौर में 70 फीसदी वायु प्रदूषण सड़कों पर चलने वाले वाहनों और उनसे उड़ने वाली धूल के कारण होता है। मार्च 2023 में मध्यप्रदेश विधानसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया था कि 31 जनवरी 2023 को इंदौर में कुल रजिस्टर्ड वाहनों की संख्या 21,61,300 थी। यह संख्या राजधानी भोपाल के 15,07,613 वाहनों की तुलना में कहीं ज्यादा है। इंदौर में रजिस्टर्ड कारों की संख्या 3,38,000 है। साथ ही रोजाना बाहर से आने-जाने वाली कई कारों का दबाव भी बना रहता है। यानी कह सकते हैं यदि नो कार डे (No Car Day Indore) के दिन 21 लाख से ज्यादा कारें नहीं चलेंगी।
डब्ल्यूआरआई (WRI) के डायरेक्टर एयर क्वालिटी और क्लीन एयर कैटलिस्ट के सीनियर वायु गुणवत्ता वैज्ञानिक डॉ. प्रकाश दोराईस्वामी के मुताबिक, “हम देख रहे हैं कि वाहनों का धुआं शहर की एयर क्वालिटी बिगाड़ रहा है। नो कार डे (No Car Day Indore) जैसी पहल में भाग लेने से हमें परिवहन के वैकल्पिक साधनों के इस्तेमाल का और शहर के वायु प्रदूषण को कम करने का मौका मिलेगा। स्वच्छ वायु सभी लोगों की सेहत और बेहतर जिंदगी में मददगार है।”
वायु प्रदूषण से इंदौरी कई बीमारियों का शिकार
एन्वायर्नमेंटल डिफेंस फंड की सीनियर हेल्थ साइंटिस्ट और क्लीन एयर कैटलिस्ट की हेल्थ को-लीड डॉ. अनन्या रॉय के मुताबिक, “वायु प्रदूषण के कारण इंदौर शहर नवजात शिशुओं का वजन कम होना, डायबिटीज, दिल और फेफड़ों की बीमारियों का सामना कर रहा है। कार फ्री डे (No Car Day Indore) के दिन कम कारें, यातायात के वैकल्पिक साधनों का इस्तेमाल, सुरक्षित रास्ते, कम प्रदूषण, बेहतर सेहत, खुशमिजाज लोग हमारे लिए बेहतर भविष्य में मददगार हैं।”
कार फ्री डे सेहत के फायदों की याद दिलाता है
क्लीन एयर कैटलिस्ट के प्रोजेक्ट लीड कौशिक राज हजारिका कहते हैं, “कार फ्री डे (No Car Day Indore) हमें वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण को कम करते हुए पर्यावरण और सेहत के अनगिनत फायदों की अच्छी तरह याद दिलाता है। यह दिन हमें एयर क्वालिटी को सुधारने लिए दीर्घकालिक रणनीति के साथ ही हमें लगातार इस पर काम करते रहना भी जरूरी है।”
ये भी पढ़ें: MP News: परेशान महिला ने ऊर्जा मंत्री से कहा- हमें समस्या का निदान चाहिए, जवाब नहीं, तोमर ने पैर छूकर मांफी मांगी
ये भी पढ़ें: Indore News: इंदौर में तीन दिन से लापता बच्चे का शव खान नदी में मिला, बैंककर्मी पिता ने एक लाख रुपए रखा था इनाम