Advertisment

No Car Day: इंदौर की सड़कों पर नहीं दौड़ी कारें, कलेक्टर ई-बाइक से पहुंचे ऑफिस, महापौर ने किया इलेक्ट्रिक साइकिल से सफर

No Car Day Indore: इंदौर की सड़कों पर नहीं चली कारें, कलेक्टर ई-बाइक से पहुंचे ऑफिस, महापौर ने किया इलेक्ट्रिक साइकिल से सफर

author-image
Preetam Manjhi
No-Car-Day-Indore

No Car Day Indore: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाला इंदौर सालों से लगातार स्वच्छता में पहचान बना रहा है। इंदौर देशभर में सबसे स्वच्छ शहर माना जाता है। इंदौर को स्वच्छता में टॉप बनाने के लिए शासन-प्रशासन लगातार प्रयास जारी है। आज 22 सितंबर को ट्रैफिक व्यवस्था को सही रखने के लिए नो कार डे (No Car Day Indore) रखा गया।

Advertisment

हेलमेट लगाकर ई-बाइक से ऑफिस पहुंचे कलेक्टर

इस मौके पर कलेक्टर आशीष सिंह ( Indore Collector Ashish Singh) ने ई-बाइक का इस्तेमाल कर हेलमेट लगाकर कलेक्टोरेट पहुंचे। वहीं मेयर पुष्यमित्र भार्गव भी इलेक्ट्रिक साइकिल से सफर किया।

https://twitter.com/IndoreCollector/status/1837700558989459868

आपको बता दें कि उनके साथ साइकिल राइडर्स (Bicycle Riders) भी शामिल रहे। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण (Environmental Protection) के साथ ही वायु की गुणवत्ता में सुधार करने में सहयोग करने की अपील की है।

[caption id="attachment_667559" align="alignnone" width="545"]publive-imageनिगम कमिश्नर शिवम वर्मा सिटी बस का उपयोग कर पहुंचे ऑफिस[/caption]

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: फिर महंगा हुआ सोना: चांदी के भाव स्थिर, तुवर-मूंग दाल में भी तेजी, यहां चेक करें आज के ताजा रेट

BRTS पर नहीं चलेंगी कार

इंदौर शहर (Indore city) के मध्य क्षेत्र और प्रमुख मार्ग पर BRTS पर सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और शाम 5.30 से 7.30 बजे तक कई गतिविधियां की जाएंगी।

[caption id="attachment_667446" align="alignnone" width="547"]No-Car-Day-Indore मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने इलेक्ट्रिक साइकिल से किया सफर [/caption]

Advertisment

दिन में नवलखा चौराहा पर बैंड, शिवाजी वाटिका पर ओपन और कैनवास, नुक्कड़ नाटक, पलासिया चौराहा पर नुक्कड़ नाटक, MR- 9 चौराहे पर बैंड और नुक्कड़ नाटक, LIG चौराहा पर फ्लैश माब और विजयनगर चौराहे पर बैंड नुक्कड़ नाटक और अन्य गतिविधियां होंगी।

[caption id="attachment_667449" align="alignnone" width="548"]No-Car-Day-Indore सरकारी वाहन छोड़कर स्कूटर पर सवार हुए RTO प्रदीप कुमार शर्मा (RTO Pradeep Kumar Sharma)[/caption]

ये खबर भी पढ़ें: Indore News: इंदौर में घर से निकलने में डरती हैं महिलाएं, कैलाश विजयवर्गीय बोले 3 दिन में नशे का करोबार होगा बंद

Advertisment

आज BRTS लेन कारों से मुक्त

नो कार डे के मौके पर BRTS लेन कारों से मुक्त है। लोगों की सुविधा के लिए नगर निगम (Municipal Council) और AICTCL द्वारा BRTS के पूरे रास्ते पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट (Public Transport) के साथ ही माय बाइक और ई रिक्शा उपलब्ध हैं।

[caption id="attachment_667448" align="alignnone" width="547"]No-Car-Day-Indoreनो कार डे के अवसर पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने बाइक पर निकले एडिशनल कमिश्नर अभिलाष मिश्रा[/caption]

निरंजनपुर चौराहा, शालीमार टाउनशिप, स्कीम नंबर 78 चौराहा, विजय नगर चौराहा, सत्य सांई चौराहा, C-21 मॉल, रसोमा चौराहा, MR-9 चौराहा, LI चौराहा, गिटार वाला चौराहा, इंडस्ट्री हाउस चौराहा, भंवरकुआं चौराहा, शिवाजी वाटिका चौराहा, पलासिया चौराहा, गीता भवन चौराहा, GPO चौराहा, नेहरू स्टेडियम चौराहा, नौलखा चौराहा, विष्णुपुरी चौराहा और राजीव गांधी चौराहे पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट (Public Transport) के साथ ही माय बाइक ई-रिक्शा (My Bike E-Rickshaw) उपलब्ध रहेगी।

[caption id="attachment_667549" align="alignnone" width="548"]No-Car-Day-Indoreमेयर ने ई स्कूटर से पत्नी के साथ किया सफर[/caption]

पिछले साल से हुई शुरुआत

वायु प्रदूषण को कम करने के साथ-साथ सड़कों पर ट्रैफिक दबाव घटाने के लिए 22 सितंबर को पूरी दुनिया में नो कार डे मनाया जाता है। इंदौर में इसकी शुरुआत पिछले साल से हुई है।

[caption id="attachment_667550" align="alignnone" width="553"]No-Car-Day-IndoreMIC स्दस्यों ने बस से किया सफर [/caption]

इस बार नो कार डे के लिए BRTS की मिक्स लेन को चुना गया है। लोगों की सुविधा के लिए ई-रिक्शा मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही कई गतिविधियां भी हो रही हैं।

[caption id="attachment_667552" align="alignnone" width="553"]No-Car-Day-Indoreनिगम कमिश्नर शिवम वर्मा अपने निवास से GPO चौराहा तक साइकिल से पहुंचे। [/caption]

वायु प्रदूषण में इतना सुधार

पिछले साल की बात करें तो नो कार डे पर 12% कारें कम चलीं थीं। इससे 18% वायु प्रदूषण कम हुआ था। अगर इस बार 15% कारें कम चलीं तो वायु प्रदूषण में 20% तक सुधार संभव है।

hindi news madhya pradesh news Indore News indore no car day हिंदी खबर इंदौर खबर मध्य प्रदेश खबर No Car Day Indore नो कार डे इंदौर no car day celebrated in indore no car day 2024 इंदौर नो कार डे इंदौर में मनाया नो कार डे नो कार डे 2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें