शिप्रा नदी का बड़ा पुल… यहां से कई गाड़ियां गुजर रही है, अचानक एक गाड़ी अनियंत्रित होकर नदी में गिर जाती है… इस कार में उन्हेल टीआई अशोक शर्मा, एसआई मदनलाल निमामा और कॉन्स्टेबल आरती पाल मौजूद थे… रविवार सुबह करीब 8 बजे उन्हेल टीआई अशोक शर्मा का शव घटना स्थल से 4 किलोमीटर दूर बरामद हुआ, लेकिन दो पुलिसकर्मियों की तलाश 48 घंटे बाद भी जारी है…. इस पूरे हादसे में प्रशासन की गंभीर लापरवाही सामने आई है.. दरअसल शिप्रा का 15 फीट चौड़ा पुराना पुल बाढ़ प्रोटोकाल की वजह से खुला छोड़ दिया गया था.. यहां न रेलिंग थी और न ही लाइट, प्रशासन ने इस पुल पर बैरिकेडिंग करना भी जरूरी नहीं समझा था… जिसके चलते पुलिसकर्मियों की कार नदी में गिर गई.. पुलिस को कार का बंपर घटना स्थल से करीब 3 किलोमीटर दूर मिला है… संभावना जताई जा रही है कि कार भी आसपास हो सकती है… फिलहाल दोनों पुलिसकर्मियों के परिजन भी मौके पर मौजूद हैं…