MP News: मध्य प्रदेश में किसान खाद की किल्लत के चलते परेशान हो रहे है. मानसून का सीजन है ऐसे में खरीफ की फसल के लिए किसानों को खाद की जरूरत है. इसके पहले ही खाद के लिए मंडी और खाद वितरण वाली शासकीय दुकानों पर लंबी लाइन लग रही है. एमपी के गुना, जबलपुर, अशोकनगर में किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं. कई जगहों पर शासन ने DAP की जगह दूसरे खाद की व्यवस्था की है.
गुना में किसानों में आपसी भिडंत
मध्य प्रदेश के गुना में किसान सुबह से लाइन में लगकर खाद के लिए इंतजार कर रहे थे. इसी बीच कुछ किसान अपनी बारी आने के चलते आपस में भिड़ गए. झगड़ा हाथापाई तक आ पहुंचा इस झगड़े में महिलाएं भी शामिल हो गईं. नानाखेड़ी कृषि उपज मंडी में खाद लेने पहुंचे किसानों के बीच हाथापाई हुई.
केवल 5 बोरी ही खाद दिया जा रहा
खाद की कमी के चलते किसानों को केवल 5-5 बोरी खाद दिया जा रहा है. जो पर्याप्त नहीं है. DAP के साथ साथ किसानों को यूरिया भी नहीं मिल पा रहा है. किसान महंगी कीमत पर यूरिया की बोरी खरीदने के लिए मजबूर हैं. बाजार में भी खाद की कालाबाजारी जोरों पर हो रही है.
कलेक्टर का दावा- पर्याप्त मात्रा में खाद
इधर किसानों की समस्या को लेकर गुना कलेक्टर ने कहा कि किसानों के लिए पर्याप्त खाद है. किसानों का आरोप है कि DAP की जगह NPK दिया जा रहा है. कलेक्टर ने इस पर कहा कि किसानों को परंपरा को तोड़कर DAP की जगह NPK भी उपयोग में लाना चाहिए. बता दें कि इन दिनों एमपी के अधिकांश जिले में किसान खरीफ फसल की बुआई की तैयारी में जुटे हुए हैं. ऐसे में खाद की किल्लत के चलते आए दिन किसानों के प्रदर्शन हो रहे हैं. कुछ दिन पहले ही जबलपुर में किसानों ने चक्का जाम किया था. वहीं इसके पहले अशोकनगर में भी किसानों ने हंगामा किया था.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ कोल स्कैम केस: EOW ने 5 और आरोपियों को किया गिरफ्तार, कारोबारी सूर्यकांत के साथ करते थे काम