NITTT 2023 Scorecard Released: जारी हो गया है NITTT का स्कोरकार्ड ! फटाफट छात्र इस लिंक से कर ले चेक अपने स्कोर, ब्रेकिंग

NITTT 2023 Scorecard Released: जारी हो गया है NITTT का स्कोरकार्ड ! फटाफट छात्र इस लिंक से कर ले चेक अपने स्कोर, ब्रेकिंग

 

NITTT 2023 Scorecard Released: इस वक्त की बड़ी खबर छात्रों के लिए सामने आ रही है जहां पर हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल इनिशिएटिव फॉर टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग (NITTT) परीक्षा फरवरी 2023 के प्रोविजनल स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं।

 

 

ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करे अपना स्कोर

 

आपको बताते चलें कि, उम्मीदवार को अपना रिजल्ट देखने के लिए NITTT की आधिकारिक वेबसाइट nittt.nta.ac.in पर पर जाना होगा। बता दें कि NITTT परीक्षा 4,5,11 और 12 फरवरी को दो पालियों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की गई थी।

 

NITTT 2023 scorecard released at nittt.nta.ac.in

 

देखें लिंक और नोटिफिकेशन 

https://nta.ac.in/Download/Notice/Notice_20230318105233.pdf

 

ऐसे करे प्रोसेस

आपक बताते चलें कि, यहां पर

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nittt.nta.ac.in पर जाएं।

फिर होमपेज पर NITTT 2023 स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें।

अब अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।

इसके बाद रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें।

भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password