Nitish Kumar Oath Ceremony 2020 : नीतीश कुमार ने 7वीं बार ली CM पद की शपथ, मंत्रियों की देखें पूरी लिस्ट

बिहार। नीतीश कुमार ने आज सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री ( Nitish Kumar Oath Ceremony 2020 ) के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली है। उनके साथ बीजेपी, जेडीयू, HAM और वीआईपी के नेताओं और विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। नीतीश कैबिनेट का इसबार का स्वरूप बदला-बदला नजर आ रहा है। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी पटना पहुंचे। राजभवन में एक सादे समारोह में नीतीश कैबिनेट को शपथ दिलाई गई।
जेडीयू कोटे से शपथ लेने वाले मंत्रियों के नाम
विजय चौधरी,विजेंद्र यादव, अशोक चौधर, मेवालाल चौधरी, शीला मंडल जेडीयू कोटे से मंत्री बनाया गया है
बीजेपी कोटे से शपथ लेने वाले मंत्रियों के नाम
तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, अमरेंद्र प्रताप सिंह, मंगल पाण्डेय, रामसूरत राय, रामप्रीत पासवान, जीवेश मिश्रा बीजेपी कोटे से मंत्री बनाया गया है।
जीतनराम मांझी ने बेटे को बनाया मंत्री
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने अपने बेटे संतोष सुमन मांझी को नीतीश कैबिनेट में शामिल करने का फैसला किया।
‘सन ऑफ मल्लाह’ मुकेश सहनी भी बने मंत्री
बिहार में ‘सन ऑफ मल्लाह’ के नाम से मशहूर मुकेश सहनी को नीतीश कैबिनेट में जगह दी गई है और वे मंत्री पद की शपथ लिए।