हाइलाइट्स
-
बिहार में राजनीतिक बढ़ी हलचल
-
क्या सीएम नीतीश फिर बदलेंगे पाला?
-
नीतीश और आरेजेडी के बीच सब कुछ ठीक नहीं
Bihar Politics LIVE: बिहार की राजनीति में एक बार फिर से बड़ा उलटफेर देखने मिल सकता है। कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार और आरजेडी के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। आज ही गणतंत्र दिवस समारोह में नीतीश और तेजस्वी यादव एक मंच पर मौजूद रहे लेकिन दोनों ने एक-दूसरे से बात नहीं की।
नीतीश कुमार ने नहीं उठाया लालू यादव का फोन
बिहार में सियासी उठापटक के बीच खबर है कि नीतीश कुमार लालू यादव का फोन नहीं उठा रहे हैं। कहा जा रहा है उन्होंने आरजेडी से किनारा कर लिया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि लालू यादव ने शाम के समय नीतीश कुमार को फोन किया था लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
28 जनवरी को विधायक दल की बैठक
सीएम नीतीश कुमार ने 28 जनवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में नीतीश कुमार ने जेडीयू के सांसदों को भी बुलाया है। बैठक में अंतिम फैसला नीतीश कुमार लेंगे। माना जा रहा है कि 28 जनवरी को नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हो सकते हैं।
इसके बाद सीएम नीतीश राजभनव पहुंचे। इस दौरान वे अपनी पार्टी के विधायकों के साथ राज्यपाल से मिले। राज्यपाल की टी-पार्टी में न डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और नहीं आरजेडी से कोई भी नेता नहीं पहुंचा था।
इस दौरान नीतीश कुमार के बगल से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की कर्सी लगी थी। नीतीश कैबिनेट में मंत्री अशोक चौधारी ने कुर्सी से स्टीकर हटाकर खुद बैठ गए।
जब नीतीश कुमार से तेजस्वी यादव के बारे में सावल किया तो वे बोले- जो नहीं आये उन्हीं से पूछिए सवाल।
बिहार के राजभवन में सियासत की बदली तस्वीर, डिप्टी सीएम तेजस्वी की कुर्सी पर लगी पर्ची हटाकर बैठे JDU के कैबिनेट मंत्री अशोक चौधरी #NitishKumar #TejashwiYadav #AshokChoudhary #BiharNews #JDU #Biharpolitics #RJD #BJP pic.twitter.com/AiS1MARC4o
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 26, 2024
नीतीश करीब 50 मिनट तक राजभवन में रुके। बाहर जाते वक्त नीतीश कुमार ने मीडिया से भी बात नहीं की। सियासी घटनाक्रम पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा उम्मीद है कि नीतीश कुमार NDA में नहीं जाएंगे। वे इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे।
इधर बीजेपी ने विधायक दल और कार्यसमिति की बैठक बुलाई है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि दरवाजा बंद होता है, तो दरवाजा खुल भी जाता है। इससे ये माना जा रहा है कि जल्द ही नीतीश कुमार एनडीए में शामिल होंगे।
बीते गुरुवार रात को दिल्ली में अमित शाह के निवास पर बिहार बीजेपी के दिग्गज नेताओँ की मीटिंग हुई थी। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी शामिल हुए थे।
इसके अलावा आरजेडी में भी बैठकों का दौर शुरु हो गया है। हालांकि अभी आरजेडी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
नीतीश ने कितनी बार बदला पाला
बता दें कि बिहार में बीजेपी और नीतीश 17 साल तक साथ रहे हैं। 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद नीतीश ने एनडीए से नाता तोड़ा था। इसके बाद वे आरजेडी और कांग्रेस गए थे।
2015 में विधानसभा चुनाव में नीतीश ने आरजेडी और कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा। राज्य में महागठबंधन की सरकार बनी और सीएम बने नीतीश कुमार। महागठबंधन की सरकार में तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम बनाया गया।
ये सरकार 2 साल तक चली। इसके बाद 2017 में सीएम नीतीश ने पाला बदलकर एनडीए में शामिल हो गए। एनडीए की सरकार में नीतीश फिर से सीएम बने तो वहीं बीजेपी के सीनियर नेता सुशील मोदी को डिप्टी सीएम बनाया गया।
नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ 2017 से लेकर 2022 तक सरकार चलाई। नीतीश ने 2020 का विधानसभा चुनाव भी बीजेपी के साथ लड़ा। एनडीए के साथ चुनाव लड़ने से बीजेपी की सीटों में इजाफा हुआ। वहीं जेडीयू की घट गईं। इस चुनाव में जेडीयू को महज 43 सीट मिलीं तो वहीं बीजेपी को 74 सीटें मिली थी। राज्य में एनडीए गठबंधन की सरकार बनी जिसमें नीतीश कुमार को सीएम बनाया गया।
नीतीश कुमार बीजेपी का दबाव बर्दाशत नहीं कर पाए और उन्होंने 2022 में फिर से पाला बदल लिया। वे आरजेडी और कांग्रेस के साथ आए और फिर से सीएम बने। तेजस्वी यादव को डिप्टी बनाया गया। अब डेढ़ साल सरकार चलाने के बाद नीतीश कुमार का मन बदला है माना जा रहा है वे जल्द ही बीजेपी साथ सरकार बनाएंगे।