Nitish Kumar: बिहार में फिर से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार बने दो महीनें से ज्यादा हो चुके है लेकिन राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर का मानना है कि नीतीश कुमार अब भी बीजेपी से साथ मिले हुए है। कुछ दिन पहले भी प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर कहा था कि फिर से बीजेपी के साथ जा सकते है। अब एक बार फिर उन्होंने बड़ा दावा किया है। किशोर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा के साथ चैनल बंद नहीं हैं।
भाजपा के साथ चैनल बंद नहीं
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा, “यह समझना मुश्किल है कि क्या वह (नीतीश कुमार) गठबंधन से बाहर आ गए हैं, उनका एक सांसद अभी भी राज्यसभा में महत्वपूर्ण पद पर क्यों है। जहां तक मुझे पता है, नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ अपने चैनल बंद नहीं किए हैं।”
साथ ही उन्होंने कहा, “जहां तक मुझे पता है, नीतीश कुमार निश्चित रूप से महागठबंधन के साथ हैं, लेकिन उन्होंने भाजपा के साथ अपने चैनल बंद नहीं किए हैं, सबसे बड़ा सबूत यह है कि राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, जो जदयू के सांसद हैं, ने तो अपने पद से इस्तीफा दिया और न ही पार्टी ने पूछा। ऐसा करने के लिए या उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।”
बता दें कि इसी साल अगस्त 2022 में नीतीश कुमार ने बीजेपी के NDA अलायंस को छोड़ महागठबंधन के साथ हाथ मिला लिया था। उन्हें फिर से मुख्यमंत्री पद मिला वहीं राजद के तेजस्वी यादव के उपमुख्यमंत्री पद संभाला। गौरतलब है कि साल 2017 में नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़ बीजेपी से हाथ मिला लिया था। जिसके 5 साल बाद नीतीश कुमार एक बार फिर पलट महागठबंधन में आ गए। यही वजह है कि उनकी विश्वसनीय पर प्रशांत किशोर लगातार सवाल उठा रहे है।