Road Reform: अब हर नेशनल हाइवे पर लगेगा QR कोड, नितिन गडकरी का ऐलान, जिम्मेदार खुद आएगा सामने!

गडकरी ने घोषणा की है कि अब हर राष्ट्रीय राजमार्ग पर QR कोड वाले बोर्ड लगाए जाएंगे. कोई भी व्यक्ति उस कोड को स्कैन कर यह देख सकेगा कि उस सड़क को किस ठेकेदार ने बनाया, किस कंसल्टेंट ने डिजाइन किया, और कौन सरकारी अधिकारी उस सड़क की देखरेख कर रहा है. गडकरी ने कहा, 'अगर सड़क खराब है और लोग सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं, तो उन्हें यह पता होना चाहिए कि जिम्मेदारी किसकी है. मैं क्यों गाली खाऊं? QR कोड में सबकी जानकारी होगी ताकि जनता सीधे सही जगह सवाल पूछ सके.' “सड़क पर गड्ढे हैं तो गाली मुझे क्यों?” बोले गडकरी!

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article