Advertisment

Bharat NCAP: सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए भारत न्यू कार असेसमेंट कार्यक्रम “भारत एनकैप” का शुभारंभ

Bharat NCAP: सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए भारत न्यू कार असेसमेंट कार्यक्रम “भारत एनकैप” का शुभारंभ, पढ़ें पूरी खबर.

author-image
Shyam Nandan
Bharat NCAP: सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए भारत न्यू कार असेसमेंट कार्यक्रम “भारत एनकैप” का शुभारंभ

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई दिल्ली में भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम “भारत एनकैप” (Bharat NCAP) का शुभारंभ किया। भारत एनकैप का शुभारंभ करते हुए उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान बचाने के महत्व पर जोर दिया। इस प्रोग्राम के तहत सड़क सुरक्षा और वाहनों की रेटिंग पर फोकस बढ़ाया जाएगा।

Advertisment

हितधारकों के बीच संवाद और सहयोग की आवश्यकता

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा, “सड़क और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में देश में हो रही गलतियों से निपटने के लिए सभी हितधारकों के बीच संवाद और सहयोग की बड़ी आवश्यकता है।”

उन्होंने बताया कि सरकार की आकांक्षा देश में ऑटोमोबाइल उद्योग का आकार 15 लाख करोड़ रुपये करने की है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे देश में वाहनों की सुरक्षा और गुणवत्ता को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही सुरक्षित वाहनों के निर्माण के लिए मूल उपकरण निर्माताओं के बीच स्वस्थ प्रतियोगिता भी शुरू होगी।

मोटरवाहनों के सुरक्षा मानक में बढ़ोतरी

भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम “भारत एनकैप” (Bharat NCAP) के अंतर्गत देश में 3.5 टन से अधिक वजन वाले मोटर वाहनों के सुरक्षा मानक में बढ़ोतरी की गई है।

Advertisment

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

जानें क्या है कार्यक्रम का उद्देश्य

“भारत एनकैप” (Bharat NCAP) कार्यक्रम का उद्देश्य कार खरीदने वाले ग्राहकों को ऐसी सुविधा उपलब्ध कराना है जिसके जरिये वे बाजार में उपलब्ध मोटर वाहनों की टक्कर के दौरान सुरक्षा का तुलनात्मक मूल्यांकन कर सकें।

इसके अंतर्गत कार निर्माता ऑटो उद्योग मानक 197 के अनुसार स्वयं अपनी गाड़िय़ों के परीक्षण का प्रस्ताव देंगे।

Advertisment

कार को दी जाएगी स्टार रेंटिंग

परीक्षणों में प्रदर्शन के आधार पर बच्चों और व्यस्क सवारियों के लिए कार को स्टार रेंटिंग दी जाएगी। इस स्टार रेटिंग के आधार पर उपभोक्ताओं को जरूरत के मुताबिक उपयुक्त कार के सेलेक्शन में सुविधा मिलेगी.

बता दें, इस स्टार रेटिंग के आधार पर भविष्य में कार की खरीददारी करने वाले ग्राहक सुरक्षा मानकों के हिसाब से विभिन्न वाहनों की तुलना कर सकेंगे और खरीददारी का निर्णय ले सकेंगे।

भविष्य में बढ़ेगी सुरक्षित कारों की मांग

मंत्रालय के अनुसार, भविष्य में सुरक्षित कारों की मांग बढ़ने की उम्मीद है। इससे कार निर्माताओं को ग्राहकों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

Advertisment

साथ ही उच्च सुरक्षा मानकों के आधार पर भारतीय कारें वैश्विक बाजारों में भी प्रतियोगिता में सक्षम होंगी।

ये भी पढ़ें:

>> CAG Recruitment 2023: CAG ने प्रशासनिक सहायक के इतने पदों पर निकली भर्ती, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

>> CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में शुरू होगी बजरंगबली अखाड़ा प्रोत्साहन योजना, पहलवानों की प्रतिभा को मिलेगा प्रोत्साहन

>> Asia Cup 2023: टिम साउदी नें एशिया कप के लिए भारत की तैयारियों को लेकर दिया बड़ा स्टैट्मन्ट

>> MP OT Technician Recruitment 2023: एमपी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने ओटी टेक्नीशियन पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

>> CG Election 2023: कांग्रेस में टिकट के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन, नंदकुमार साय ने पेश की दावेदारी

Bharat NCAP, road safety improvement, road safety in india, bharat new car assessment program, bharat ncap program, new car assessment program, nitin gadkari, nitin gadkari news, national news in hindi, rashtriya samachar, सड़क सुरक्षा में सुधार, भारत न्यू कार असेसमेंट कार्यक्रम, भारत एनकैप प्रोग्राम,

National News In Hindi nitin gadkari Nitin Gadkari NEWS bharat ncap bharat ncap program bharat new car assessment program new car assessment program rashtriya samachar road safety in india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें