Nitin Gadkari: देश की सड़क और राजमार्ग परियोजनाओं है सोने की खान, अमेरिकी निवेशकों का दिया न्योता

Nitin Gadkari: देश की सड़क और राजमार्ग परियोजनाओं है सोने की खान, अमेरिकी निवेशकों का दिया न्योता Nitin Gadkari: Country's road and highway projects are gold mines, US investors invited

National Highway Project: गडकरी ने गुणवत्ता और निर्माण में देरी पर जताई चिंता, कहा- इंजीनियरों को समय पर काम पूरा करने के लिए चाहिए तरीके..

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी Nitin Gadkari ने देश की सड़क और राजमार्ग परियोजनाओं को सोने की खान करार देते हुए अमेरिका के निवेशकों को इस क्षेत्र में निवेश करने को कहा है।

गडकरी ने भारत-अमेरिका आर्थिक शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि Nitin Gadkari देश का सड़क नेटवर्क काफी शानदार काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश में औद्योगिक संकुलों, सड़क किनारे सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। ऐसे में इस क्षेत्र में आमदनी भी बढ़ रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं ईमानदारी से उम्मीद करता हूं कि अमेरिका के ज्यादा से ज्यादा Nitin Gadkari निवेशकों को भारत की सड़क और राजमार्ग परियोजनाओं में निवेश के लिए आना चाहिए। ये परियोजनाएं सोने की खान हैं।’’

मंत्री ने कहा कि विशेषरूप से बीमा और पेंशन कोषों के लिए यहां अवसर है। उनके Nitin Gadkari पास देश के सड़क ढांचे में निवेश का जबर्दस्त अवसर है। गडकरी ने कहा कि टोल आय अभी 40,000 करोड़ रुपये है। इसके अगले तीन साल में 1.4 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, ‘‘बीमा और पेंशन Nitin Gadkari कोषों के लिए कई पेशकश हैं। मेरा सुझाव है कि यदि आप देश के सड़क ढांचे में निवेश करना चाहते हैं, तो मैं आपको एस्क्रो खाते की 100 प्रतिशत गारंटी देता हूं जहां आपको रिटर्न मिलेगा। यह आपकी पसंद के अनुसार होगा। यह दोनों अंशधारकों के लिए फायदे की स्थिति होगी।’’

गडकरी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2025 तक 500 अरब डॉलर पर पहुंचने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि कोविड के बाद के आर्थिक पुनरुद्धार में दोनों देशों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि कोविड बाद की स्थिति में लोगों के Nitin Gadkari जीवन को सामान्य करने के लिए आर्थिक गतिविधियों में पुनरुद्धार बेहद महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article