Nita Ambani ने बॉलीवुड सिलेब्स को छोड़ा पीछे! स्टाइलिश आउटफिट के साथ कैरी किया यूनिक पर्स

Nita Ambani ने बॉलीवुड सिलेब्स को छोड़ा पीछे! स्टाइलिश आउटफिट के साथ कैरी किया यूनिक पर्स

बॉलीवुड में सिलेब्स आउटफिट्स के अलावा फैंसी एसेसरीज जरूर पेयर करते हैं...कभी इनके पर्स तो कभी जूतों पर लोगों की नजर जाती हैं, जिनकी कीमत लाखों में होती है...वहीं, जब बात नीता अंबानी की हो तो फिर क्या ही कहना...नीता अंबानी के कपड़ों से लकर गहने सब यूनिक होते हैं...अब वे एक यूनिक पर्स के साथ नजर आईं...जिसका हर किसी ने ध्यान खींच लिया...टीरा इवेंट में उनके साथ उनकी बेटी ईशा अंबानी भी नजर आईं...नीता अंबानी ने काफी स्टाइलिश ब्लैक और व्हाइट लुक कैरी किया था...ब्लैक ट्राउजर के साथ उन्होंने व्हाइट चेक ब्लेजर पहना...इसके साथ ही उन्होंने एक क्यूट छोटा सा बैग भी स्टाइल किया.... ये बैग काफी अलग इसलिए था, क्योंकि ये देखने बिल्कुल सिनेमाहॉल में मिलने वाली पॉपकॉर्न बकेट जैसा था... ब्लैक एंड व्हाइट कलर के इस बैग में पॉप करते पॉपकॉर्न भी दिख रहे थे...सोशल मीडिया पर इस खास पर्स की हर तरफ चर्चा हो रही है...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article