Nirvair Singh Passed Away: म्यूजिक इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका, एक और पंजाबी सिंगर का निधन

मशहूर पंजाबी सिंगर निर्वैर सिंह (Nirvair Singh) का निधन हो गया है जहां पर सड़क हादसे में 42 साल के सिंगर ने दम तोड़ दिया।

Nirvair Singh Passed Away: म्यूजिक इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका, एक और पंजाबी सिंगर का निधन

Nirvair Singh Passed Away: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर मशहूर पंजाबी सिंगर निर्वैर सिंह (Nirvair Singh) का निधन हो गया है जहां पर सड़क हादसे में 42 साल के सिंगर ने दम तोड़ दिया।

जानें कैसे हुआ हादसा

आपको बताते चलें कि, यह हादसा ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से सामने आई है जहां पर पंजाबी सिंगर का सड़क हादसे में निधन हो गया है बताया जा रहा है कि, यह घटना बीते मंगलवार को सामने आई है जिसमें मेलबर्न के पास एक तेज रफ्तार किआ सेडान ने टक्कर मार दी जिसमें सिंगर जॉब के लिए जा रहे थे, तभी वह तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए है। घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि, तेज रफ्तार किआ ने दो अन्य वाहनों और फिर एक जीप को टक्कर मार दी. वहीं कार की चपेट में निर्वैर सिंह भी आए है।

9 सालों का सिंगिंग करियर

आपको बताते चलें कि, पंजाबी सिंगर का करियर नौ सालों का रहा है जहां पर वे अपने करियर को बढ़ाने के लिए ऑस्ट्रेलिया आए थे वहीं पर उनके गानों की बात की जाए तो. 'माई टर्न' एल्बम के गाने तेरे बिना से फेम मिला. उनकी अन्य हिट फिल्मों में 'दर्द-ए-दिल', 'जे रसगी', 'फेरारी ड्रीम' और 'हिक्क ठोक का नाम सामने आया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article