Modi@ 20 - The Making of a New India पर निर्मला सीतारमण ने कहीं बड़ी बात

Modi@ 20 - The Making of a New India पर निर्मला सीतारमण ने कहीं बड़ी बात Nirmala Sitharaman on Modi @ 20 - The Making of a New India sm

Modi@ 20 - The Making of a New India पर निर्मला सीतारमण ने कहीं बड़ी बात

हैदराबाद। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि लेखकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित किताब में उनके नेतृत्व को प्रभावी ढंग से पेश किया है और उनके जैसा नेता के होने के कारण देश भाग्यशाली है। 'मोदी एट द रेट 20- द मेकिंग ऑफ ए न्यू इंडिया' पुस्तक पर शनिवार को यहां आयोजित संगोष्ठी में सीतारमण ने विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, अभिनेता अनुपम खेर और कृषि अर्थशास्त्री अशोक गुलाटी सहित कईं हस्तियों के लेखन को याद किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम (मोदी जैसा प्रधानमंत्री पाकर) वाकई बहुत भाग्यशाली हैं। आप सोच रहे होंगे कि मैं उनकी मंत्रिपरिषद की सदस्य हूं, मैं उस पार्टी की हूं, जिसके वह वरिष्ठ नेता हैं और इसलिए मैं यह कह रही हूं। मैं यदि भाजपा में नहीं होती, तो भी मैं यही कहती। भारत भाग्यशाली है कि उसे इस दौरान ऐसा नेता मिला है।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह चमचागिरी नहीं है। मैं ईमानदारी से चाहती हूं कि आप इसे समझें। मुझे यकीन है कि मेरे बहुत सारे राजनीतिक विरोधी कहेंगे, ‘हे भगवान, वह चमचागिरी' कर रही हैं।’

मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है।’’ उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री और बाद में प्रधानमंत्री के रूप में मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने इस बारे में चर्चा की कि किताब में लेखकों ने क्या कहा है। इस अवसर पर भाजपा सांसद के. लक्ष्मण और भाजपा के पूर्व विधायक एन रामचंद्र राव भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article