Budget 2024- 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को केंद्रीय बजट 2024-2025 की कमान संभालकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने इस बार के बजट को लेकर चर्चा की।
देश में NDA की सरकार बन चुकी है और मंत्रियों को उनके विभाग भी बांटे जा चुके हैं। इस बार भी वित्त मंत्री का पद निर्मला सीतारमण को दिया गया है। मंत्रियों के बंटवारे के बाद अब इस साल का बजट पेश होने वाला है।
1 जुलाई को पेश नहीं होगा बजट
The preparation for the Union Budget 2024-25 has commenced. Yesterday, Finance Minister Nirmala Sitharaman took charge of the Finance Ministry and held a meeting with senior officials. FM directed the officials to initiate the budget preparation process, emphasizing the need for…
— ANI (@ANI) June 13, 2024
आपको बता दें कि पहला पूर्ण बजट इस बार 1 जुलाई को पेश होने की उम्मीद नहीं है। एएनआई के मुताबिक केंद्रीय बजट जुलाई के तीसरे सप्ताह तक संसद में पेश किए जाने की संभावना है।
अगले हफ्ते से शुरू हो रहीं मैराथन बैठकें
जानकारी के मुताबिक इस बार बजट जुलाई के मध्य में बजट पेश किया जा सकता है। इसके लिए मैराथन बैठकों का दौर अगले हफ्ते से ही शुरू हो जाएगा। बताया जा रहा है कि वित्त मंत्रालय 17 जून तक विभिन्न मंत्रालयों और स्टेकहोल्डर्स के साथ अपनी प्री-बजट बैठकें शुरू कर सकता है।
22 जून को GST परिषद की बैठ
The 53rd meeting of the GST Council will be held on 22nd June, 2024 at New Delhi.
— GST Council (@GST_Council) June 13, 2024
इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 22 जून को जीएसटी परिषद की बैठक होगी। ये बैठक राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली है।
जीएसटी परिषद के आधिकारिक एक्स हैंडल ने गुरुवार को लिखा, “जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक 22 जून, 2024 को नई दिल्ली में होगी।”