आइजोल, सात जनवरी (भाषा) मिजोरम में कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर बृहस्पतिवार को 4,256 हो गए। संक्रमित पाए गए नौ लागों में बीएसएफ के दो जवान भी शामिल है।
अधिकारी ने बताया कि नौ मामलों में से छह आइजोल जिले और तीन लुंगलेई जिले से सामने आए हैं।
अधिकारी ने बताया कि सात मरीज अन्य राज्यों से लौटै थे।
मिजोरम में अभी 88 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। वहीं 4,160 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
यहां मरीजों के ठीक होने की दर 97.75 प्रतिशत है, वहीं वायरस से अभी तक आठ लोगों की मौत हुई है।
भाषा निहारिका शोभना
शोभना