अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के नौ नए मामले, संक्रमितों की संख्या 16,753 हुई

ईटानगर, सात जनवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,753 हो गई। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स रीजन और ईस्ट सियांग में तीन-तीन मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एक-एक मामला तवांग, लेपराडा और चांगलांग जिले से सामने आए हैं।
राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि नए संक्रमित मरीजों में असम राइफल्स का भी एक जवान है। दो को छोड़कर बाकी में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं।
उन्होने बताया कि अब तक 16,609 लोग ठीक हो चुके हैं और 88 लोगों का उपचार जारी है। संक्रमण से राज्य में 56 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां मृत्यु दर 0.33 फीसदी है और स्वस्थ होने की दर 99.14 फीसदी है।
भाषा स्नेहा नरेश
नरेश
Share This