मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के नौ नए मामले सामने आए

आइजोल, 30 दिसंबर (भाषा) मिजोरम में छह सुरक्षाकर्मियों समेत नौ और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,199 हो गई है।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के चार नए मामले लुंगलेई जिले, आइजोल एवं सेरछिप में दो-दो-मामले और ह्नाहथिआल में एक नया मामला सामने आया है।
अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें से पांच सीमा सुरक्षा बल के जवान हैं और एक असम रायफल का जवान है।
संक्रमित पाए गए इन नौ लोगों में से आठ ने हाल में यात्रा की थी।
मिजोरम में इस समय 103 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि 4,088 लोग बीमारी से उबर चुके हैं और आठ लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य में अब तक 1.78 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 1,159 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई।
भाषा सिम्मी सुरभि
सुरभि