Nikay Chunav: मतदान के बीच बड़ी लापरवाह! किसी के नाम पर कोई और दे रहा है वोट

Nikay Chunav: मतदान के बीच बड़ी लापरवाह! किसी के नाम पर कोई और दे रहा है वोटNikay Chunav: Very careless amid voting! someone else is voting in someone's name

Nikay Chunav: मतदान के बीच बड़ी लापरवाह! किसी के नाम पर कोई और दे रहा है वोट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 15 नगरीय निकायों में वोटिंग जारी, शाम 5 बचे तक वोटिंग होनी है। इन सब के बीत दुर्ग के रिसाली नगर निगम चुनाव में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां किसी के नाम पर कोई और मतदान करके जा रहा है। जिसे लेकर मतदान केंद्र क्रमांक 83 पर लोगों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है। दरअसल यह पूरा मामला केंद्र क्रमांक 83 का है, यहां जब मतदाता मतदान करने पहुचा तो पहले ही उसके नाम पर किसी और ने वोट दे दिया था। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने नाराजगी भी जताई है।

1 हजार केंद्रों में वोटिंग
बता दें कि प्रदेशभर में कुल 1 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें सुबह से वोटिंग जारी है। वहीं इस चुनाव के लिए 1393 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। 4 नगर निगम, 5 नगर पालिका और 6 नगर पंचायत में वोटिंग जारी है।

15 निकायों में चुनाव
यह चुनाव कुल 15 नाकायों में होने है जिसमें 4 नगर निगम,5 नगर पालिका और 6 नगर पंचायत शामिल है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article