Nikay Chunav: खत्म हुआ नामांकन का समय, इतने प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

Nikay Chunav : खत्म हुआ नामांकन का समय, इतने प्रत्याशियों ने भरा पर्चाNikay Chunav: Time for nomination is over, so many candidates filled the form

Nikay Chunav: खत्म हुआ नामांकन का समय, इतने प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

रायपुर। निकाय चुनाव के लिए नामांकन का समय खत्म हो चुका है। भिलाई से 133, रिसाली से 66 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा हैं। वहीं चरौदा नगर निगम से 57 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा। बीरगांव नगर निगम में बीजेपी-कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल करवाने के लिए पहुंचे इस दौरान रैली में कई दिग्गज नेता भी उम्मीदवारों के उत्साहवर्धन के लिए मौजूद रहे। बता दें कि दोनों ही दल बड़ी रैली में अपने प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल करने पहुंचे ।

चुनाव की तारीखों का एलान
बता दें कि छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है। 20 दिंसबर को निकाय चुनाव की वोटिंग होगी, वहीं नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे। इसके साथ ही 10 जिलों के 15 निकायों में आचार संहिता लागू कर दी गई है। निकाय चुनाव के लिए एक हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं यह चुनाव छत्तीसगढ़ बेलेट पेपर से होंगे। जानकारी के मुताबिक 17 नवंबर से नामंकन शुरू हो चुके थे, जो 3 दिसंबर को समाप्त हो गए।

17 वार्ड में होना है उपचुनाव
चुनाव 17 वार्ड में होना है जिसमें 4 निगम, 5 नगर पालिका, 6 नगर पंचायत हैं। वहीं चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। मंगलाव को सचिव कलेक्टर और एसपी की बैठक ली गई थी। जिसमें चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। वहीं तैयारियों पर संतुष्ट जताया गया है। जिसके बाद आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article