एनआईए की टीम पहुंची मप्र, संदिग्ध परिसरों में ली तलाशी, पहाड़ी इलाके में हुआ था बम धमाका

एनआईए की टीम पहुंची मप्र, संदिग्ध परिसरों में ली तलाशी, पहाड़ी इलाके में हुआ था बम धमाका nia-team-reached-mp-searched-suspicious-premises-bomb-blast-took-place-in-hilly-area

Breaking News: आज हो सकता है नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का एलान, राज्य निर्वाचन आयोग की होगी बैठक

भोपाल। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने झारखंड के जंगल में हुए धमाके और तीन जवानों की शहादत के सिलसिले में मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक संदिग्ध के परिसरों की बृहस्पतिवार को तलाशी ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एनआई के अधिकारी ने बताया कि इस साल मार्च में झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के लांजी जंगल पहाड़ी इलाके में आईईडी धमाका हुआ था जिसमें झारखंड जगुआर (एसटीएफ) के तीन जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य घायल हुए थे। उन्होंने बताया कि इस साल सितंबर में एनआईए ने 19 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था। एनआईए अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को तलाशी अभियान के दौरान मोबाइल फोन, हाथ से लिखी डायरी और अन्य संदिग्ध सामग्री जब्त की गई। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article