/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/nia-1.jpg)
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने प्रतिबंधित संगठन ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू की मौजूद संपत्ति शनिवार को जब्त कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि संपत्ति जब्त का नोटिस खालिस्तान समर्थक पन्नू के चंडीगढ़ स्थिति आवास के बाहर लगाया गया।
धारा 33 (5) के तहत जब्त की संपत्ति
यह कार्रवाई गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के तहत की गई है। नोटिस में कहा गया है, “चंडीगढ़ के सेक्टर 15-C के मकान नंबर 2033 का एक चौथाई हिस्सा, NIA के मामले में घोषित अपराधी गुरपतवंत सिंह पन्नू के स्वामित्व वाला है, जिसे NIA की विशेष अदालत, SAS नगर, मोहाली, पंजाब के आदेशों पर गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम, 1967 की धारा 33 (5) के तहत जब्त किया जाता है। यह सूचना आम जनता के लिए है।’’
मोदी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है
जांच एजेंसी का यह कदम ऐसे समय आया है जब खालिस्तानी चरमपंथ को लेकर भारत और कनाडा के बीच राजनयिक तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो कनाडा की धरती पर एक कनाडाई नागरिक निज्जर की हत्या में भारतीय बुद्धिजीवियों की संलिप्तता के अपने आरोपों से बेपरवाह बने हुए हैं, जबकि भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
पन्नूकी कृषि भूमि पर भी लगाया था नोटिस
इसी तरह का नोटिस अमृतसर में गुरपतवंत सिंह पन्नू के पैतृक गांव खानकोट में उनकी कृषि भूमि पर भी लगाया गया था।
HT रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने 2020 में दर्ज एक आतंकी मामले के संबंध में गांव में पन्नू की 46 कनाल कृषि भूमि जब्त कर ली है।
ये भी पढ़ें:
CG News: एसआई-प्लाटून कमांडर भर्ती मामला, हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं की अंतरिम याचिका को किया खारिज
CG News: पुलिस की बड़ी की कार्रवाई, 3 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, ढाई करोड़ की मूर्ति जब्त
IND vs AUS ODI: भारत की होगी सीरीज जीतने पर नजर, अश्विन और अय्यर पर होगा अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव
UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्ती, आज से कर सकते हैं आवेदन
khalistani, Gurpatwant Singh, canada vs india, canada visa
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us