Antilia Case: NIA ने जब्त की मर्सिडीज, स्कॉर्पियो की नंबर प्लेट बरामद, PPE किट वाले शख्स का भी खुलासा

मुंबई। मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर (Antilia Case)जिलेटिन से भरी स्कॉर्पियो मिलने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद से हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। एनआईए ने काले रंग की मर्सिडीज बरामद की है जिसमें स्कॉर्पियो की नंबर प्लेट और पांच लाख रुपये से ज्यादा की रकम बरामद की गई है। इसके अलावा इसमें नोट गिनने की मशीन भी मिली है। बताया जा रहा है कि वाजे इस कार को चलाते थे।
Mumbai: National Investigation Agency is conducting search of the car allegedly used by Mansukh Hiren on 17th February.
Hiren, owner of vehicle that was found containing explosives outside house of Mukesh Ambani, was found dead in a creek on March 5 in Thane. pic.twitter.com/DT3tBB4bgP
— ANI (@ANI) March 16, 2021
PPE किट में सचिन वझे के होने का संदेह
सूत्रों के मुताबिक, NIA को यह सबूत मिले हैं कि PPE किट पहने (Antilia Case) स्कॉर्पियो के पास नजर आने वाला व्यक्ति सचिन वझे ही था। CIU में काम करने वाले एक सरकारी ड्राइवर ने इसकी पुष्टि भी की है।
In the CCTV footage, Sachin Waze could be seen with his head covered with a large handkerchief so that no one could identify him. He was wearing an oversized kurta-pajama, and not PPE coverall, in an attempt to mask his body language & face: National Investigation Agency (NIA)
— ANI (@ANI) March 17, 2021
केस में मर्सिडीज की हुई एंट्री, कई सबूत हाथ लगे
जानकारी के मुताबिक इसमें कुछ और नंबर प्लेट भी बरामद हुई हैं। NIA की (Antilia Case)पूछताछ में यह सामने आया है कि CCTV फुटेज में PPE किट पहने नजर आने वाला शख्स सचिन वझे है। केंद्रीय जांच एजेंसी को यह सबूत मिला है कि PPE किट को वझे ने नष्ट कर दिया था। किट के भीतर वझे ने जो कपड़े पहने थे, उसे एक मर्सिडीज कार से बरामद कर लिया गया है।
एंटीलिया के बाहर मिला था विस्फोटक से लदा वाहन
उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित घर ‘एंटीलिया’ के बाहर 25 फरवरी (Antilia Case) को एक वाहन में विस्फोटक पदार्थ मिला था। यह वाहन हिरेन का था। ठाणे में हिरेन का शव मिलने के बाद मामले में रहस्य और गहरा गया था। हिरेन की पत्नी ने दावा किया था कि उनके पति ने नवंबर में वाजे को अपनी कार दी थी।