NIA Raid: महाराष्ट्र-कर्नाटक की 40 जगहों पर NIA का बड़ा छापा, जारी है सर्च अभियान

ISIS कांस्पिरेसी मामले में नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी (NIA) ने शनिवार सुबह महाराष्ट्र और कर्नाटक में 40 से ज्यादा जगहों पर छापा मारा है।

NIA Big Action : ISIS/Daish की मदद करते पकड़ाए 3 आरोपी, अब मिल सकती है बड़ी सजा

NIA Raid: आज शनिवार की सुबह नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी (NIA) की बड़ी छापेमारी सामने आई है जहां पर महाराष्ट्र और कर्नाटक में 40 से ज्यादा जगहों पर छापा मारा गया है। बताया जा रहा है कि, यह छापेमार कार्रवाई ISIS कांस्पिरेसी मामले में की गई है।

महाराष्ट्र की इन जगहों पर मारा छापा

रिपोर्ट्स की मानें तो, नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी (NIA) ने मुंबई के मीरा भयंदर में एक जगह छापेमारी की। वहीं पुणे में दो और ठाणे में 40 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। आज सुबह से NIA के अधिकारियों ने कर्नाटक में 1, पुणे में 2, ठाणे ग्रामीण में 31, ठाणे में 9 और भयंदर में 1 स्थान पर तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के बाद पुणे से ISIS आतंकी साजिश मामले में कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें, एनआईए ने छापेमारी के दौरान आतंकियों के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन और विदेशी-आधारित आईएसआईएस हैंडलर्स की भागीदारी के साथ एक बड़ी साजिश का भंडाफोड़ किया है।इतना ही नहीं एनआईए की जांच में  में भारत के अंदर आईएसआईएस की आतंकी विचारधारा का प्रचार करने के लिए कटिबद्ध लोगों के एक जटिल नेटवर्क का खुलासा किया गया है।

आतंकवादी कामों को अंजाम देना है बस काम

बता दें, आतंकियों के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन  और नेटवर्क ने आईएसआईएस के स्वयंभू खलीफा (नेता) के प्रति निष्ठा की शपथ ली और नेटवर्क इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) भी तैयार कर रहा था अपने गुर्गों के जरिए इस संगठन का उद्देश्य भारतीय धरती पर आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देना था.

ये भी पढ़ें

Motivational Quotes: सारी उम्मीदें टूटने पर काम आएगें ये मोटिवेशनल कोट्स

राजस्थान में इस दिन फाइनल होगा CM का नाम, ये चार ऑप्शन बचा सकते हैं महुआ की सांसदी  

Science News: आदित्य-एल 1 मिशन ने भेजी सूर्य की 11 कलरफुल और डार्क तस्वीरें, इसरो ने दी जानकारी

यौन अपराधों में SC की कलकत्ता हाईकोर्ट को नसीहत, कहा- उपदेश ना दें जज

9 Dec 2023 Rashifal: इस राशि के जातक के लिए आज का दिन है धन-समृद्धि बढ़ाने वाला, जानें अपना आज का राशिफल

NIA Raid, Maharashtra, Karnataka, ISIS Conspiracy Case

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article