तिरुवनंतपुरम। NIA Big Raid राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को केरल में प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के दूसरे दर्जे के नेताओं के आवास सहित कई स्थानों पर छापेमारी की।
देर रात तक चली छापेमारी
केरल पुलिस के सूत्रों ने बताया कि बुधवार देर रात शुरू हुई छापेमारी अब भी जारी है। एनआईए की अगुवाई वाली कई जांच एजेंसी की टीम ने देश में आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने के आरोप में सितंबर में 15 राज्यों में कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन के शीर्ष नेताओं सहित कई पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया था।
Advertisements
यहां बड़ी कार्रवाई
अधिकारियों ने तब इस बड़ी कार्रवाई को पीएफआई के खिलाफ ‘‘अब तक की सबसे बड़ी जांच प्रक्रिया’’ के रूप में वर्णित किया था।