NIA Arrests Baljeet Singh: NIA के हाथ लगी बड़ी सफलता, MP के बड़वानी से आतंकी को किया गिरफ्तार; मुखबिर से मिली थी सूचना

NIA Arrests Baljeet Singh: NIA ने बब्बर आलसा इंटरनेशनल (BKL) से जुड़े खालिस्तानी आंतकी लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा के साथी बलजीत सिंह उर्फ राणा भाई उर्फ बल्ली को गिरफ्तार कर लिया है।

छत्तीसगढ़ में NIA की छापेमारी: महिला समेत दो लोगों को हिरासत में लिया, मोबाइल फोन, सिम कार्ड सहित कई दस्तावेज जब्त

NIA Arrests Baljeet Singh: नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी के हाथ आज बहुत बड़ी सफलता लगी है। दरअसल, नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बब्बर आलसा इंटरनेशनल (BKL) से जुड़े खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा के साथी ही धर दबोचा है। एनआईए के द्वारा पकड़े गए आतंकी की पहचान बलजीत सिंह उर्फ राणा भाई उर्फ बल्ली के रूप में हुई है।

https://twitter.com/ANI/status/1625838265474629632

इस आतंकी पर घातक हथियारों को सप्लाई करने का आरोप है। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने आतंकी को गिरफ्तार करने के बाद एक बयान जारी करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के रहने वाले बलजीत सिंह उर्फ राणा भाई उर्फ बिल्ली को गिरफ्तार कर लिया गया है।

https://twitter.com/airnewsalerts/status/1814181522020213082

https://twitter.com/ani_digital/status/1814168783952466110

खबर अपडेट की जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article