Construction of Pumped Storage Project:इंदिरा सागर बांध के पास एनएचडीसी  करेगी 525 मेगावाट पंप स्टोरेज परियोजना का निर्माण

मध्य प्रदेश के खंडवा में इंदिरा सागर बांध के पास 525 मेगावाट पंप स्टोरेज परियोजना का निर्माण एनएचडीसी  करेगी

Construction of Pumped Storage Project:इंदिरा सागर बांध के पास एनएचडीसी  करेगी 525 मेगावाट पंप स्टोरेज परियोजना का निर्माण

नर्मदा हाइड्रोइलेक्ट्रिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचडीसी लिमिटेड) के प्रबंध निर्देशक ने आज नर्मदा नगर के वीआईपी गेस्ट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के खंडवा में इंदिरा सागर बांध के पास 525 मेगावाट पंप स्टोरेज परियोजना का निर्माण एनएचडीसी  करेगी।

इसके लिए इंदिरा सागर परियोजना के मौजूदा जलाशयों इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर के बेकवाटर का  इस्‍तेमाल किया जाएगा। बता दें कि राज्य में पीक आवर की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए इस परियोजना की शुरूआत की जा रही है।

परियोजना से प्रदेश में बढ़ेगा बिजली उत्पान

इस पंप भंडारण परियोजना के माध्यम से उत्पन्न अक्षय ऊर्जा में बढ़ोत्तरी के साथ, राज्य की बिजली जरूरतों को के पूरा किया जा सकता है। इस परियोजना से पीक आवर्स के दौरान 1,226.93 मिलियन यूनिट बिजली का उत्‍पादन होगा।

42 सौ करोड़ की लागत से होगा परियोजना का निर्माण

इस परियोजना पर लगभग 4,200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएगें। मध्य प्रदेश सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग ने यह परियोजना एनएचडीसी लिमिटेड को आवंटित की है।

एनएचडीसी के दो पावर स्टेशन हो रहे संचालित

मध्य प्रदेश में 11.2 गीगावॉट पंप भंडारण परियोजनाओं की क्षमता है। वर्तमान में खंडवा जिले में एनएचडीसी लिमिटेड के दो पावर स्टेशन - इंदिरा सागर पावर स्टेशन (1000 मेगावाट) और ओंकारेश्वर पावर स्टेशन (520 मेगावाट) काम कर रहे हैं। इन पावर स्टेशनों द्वारा उत्पादित शत-प्रतिशत बिजली की आपूर्ति मध्य प्रदेश को की जाती है।

प्रदेश में सौर ऊर्जा पर हो रहा काम

एनएचडीसी सौर ऊर्जा परियोजनाओं के निर्माण के साथ हरित ऊर्जा के उत्पादन के जरिए राज्य को हरित राज्य बनाने की योजना भी बना रही है। ऐतिहासिक शहर सांची में 8 मेगावाट की सौर परियोजना और ओंकारेश्वर जलाशय पर 88 मेगावाट की फ्लोटिंग सौर परियोजना का निर्माण कार्य जारी है।

नर्मदा हाइड्रोइलेक्ट्रिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचडीसी लिमिटेड), मध्य प्रदेश सरकार और नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचपीसी लिमिटेड) का संयुक्‍त उद्यम है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article