NHAI बनाएगा भोपाल की पहली 10-लेन सुपर रोड, कचरे से बनेगी 16 किमी लंबी हाईटेक सड़क

NHAI बनाएगा भोपाल की पहली 10-लेन सुपर रोड, कचरे से बनेगी 16 किमी लंबी हाईटेक सड़क

NHAI ने भोपाल नगर निगम से करीब 10 लाख मीट्रिक टन सूटेबल सॉलिड वेस्ट की मांग की है। यह सड़क रत्नागिरी से आश्रम चौराहे तक करीब 16 किलोमीटर लंबी होगी, जिसमें गैप फिलिंग और साइड फिलिंग में कचरे का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे शहर के पुराने कचरे के पहाड़—खासकर आदमपुर खंती में जमा 3 लाख मीट्रिक टन लिगेसी वेस्ट—खत्म होने की उम्मीद है। 836 करोड़ रुपये से ज़्यादा लागत वाले इस मेगा प्रोजेक्ट का टेंडर राजस्थान की एक निजी कंपनी ने जीत लिया है, और NHAI का कहना है कि ट्री कटिंग परमिशन मिलते ही काम शुरू हो जाएगा। इस कदम से न सिर्फ़ भोपाल की कचरा समस्या कम होगी, बल्कि वेस्ट-टू-रोड मॉडल मध्यप्रदेश और देश के बाकी शहरों के लिए नई मिसाल बनेगा… पर्यावरण भी सुरक्षित और सड़क भी मजबूत!

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article