Toll Tax Increase: NHAI ने 3 जून की रात से टोल टैक्स की दरे 5 प्रतिशत तक बढ़ा दी है। NHAI की ओर से टोल दरों में वृद्धि करने से दिल्ली-जयपुर हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर महंगा हो गया है।
इसका सीधा-सीधा असर आम व्यक्तियों की जेब पर पड़ने वाला है। गुरुग्राम से रेवाड़ी और जयपुर तक जाने के लिए अब वाहन चालकों को ज्यादा राशि चुकानी पड़ेगी।
इसी प्रकार दिल्ली- मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर सोहना-नूंह-अलवर होकर जयपुर तक सफर करने के लिए भी वाहन चालकों को ज्यादा टोल टैक्स चुकाना होगा।
Toll Tax Increase: NHAI ने बढ़ा दी 2 महीने से रुकी टोल की कीमतें, अब चुकाने पड़ेंगे इतने रुपये#TollTax #TollTaxIncrease #NHAI @NHAI_Official @MORTHIndia @nitin_gadkari
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/3brISEyMaI pic.twitter.com/g1WOjJDr30
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 5, 2024
वैसे तो एनएचएआई की ओर से दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे एवं नेशनल हाइवे पर टोल की बढ़ी दरें गत 1 अप्रेल से लागू होनी थी, लेकिन देश में लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस पर रोक लगा रखी थी, अब मतदान पूर्ण होने के बाद 3 जून को एनएचएआई ने टोल दरें बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए थे। अब तो लोकसभा के परिणाम भी आ चुके हैं। टोल टैक्स बढ़ाने के लिए जनता किसे जिम्मेदार ठहरा सकती है।
इसका विरोध करते रहे हैं मोटर चालक
टोल टैक्स एक ऐसी फीस है जो वाहन चालकों को कुछ इंटरस्टेट एक्सप्रेस वे, नेशनल और स्टेट हाईवे को पार करते समय देना पड़ता है।
ये भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अंदर आते हैं, हालांकि दोपहिया वाहन चालकों को टोल शुल्क का भुगतान करने से अभी राहत दी गई है।
विपक्षी दल और कई मोटर चालक टोल के रेट में होने वाली वार्षिक वृद्धि का विरोध करते आए हैं।
उनका कहना है कि इससे आवश्यक वस्तुओं की परिवहन लागत बढ़ जाती है और यात्रियों पर बोझ पड़ता है। टोल का मूल्य सीधे तौर पर वस्तुओं के मूल्य और यात्रा के टिकट को बढ़ा देता है।
अब देने होंगे इतने रुपये
दिल्ली से हरियाणा के सोहना आने वाले वाहनों को मेन टोल प्लाजा हिलालपुर से कार, जीप, वैन एवं हल्के वाहनों को अलवर जिले में शीतल तक 165 रुपए और पिनान तक 215 रुपए चुकाने होंगे।
इसी प्रकार छोटे व्यावसायिक वाहनों एवं मिनी बस को शीतल तक 265 एवं पिनान तक 350 रुपए चुकाने होंगे।
बस और ट्रक को शीतल तक 555 एवं पिनान तक 730 रुपए टोल टैक्स चुकाना होगा।
खलीलपुर मैन एंटी से कार, जीप व वैन और हल्के वाहनों को शीतल तक आने में 70 रुपए देने होंगे।
यह भी पढ़ें- World Environment Day 2024: क्यों खास होता है विश्व पर्यावरण दिवस, जानें इसका इतिहास और 2024 की थीम