जेल से रिहा हुए NEYU के राधे-रंजीत, 4 दिन बाद बाहर आने पर हुआ ऐसा स्वागत!
NEYU (नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन) के राधे जाट और रणजीत किसानवंशी जेल से रिहा हो गए हैं… 4 दिन तक जेल में रहने के बाद दोनों की रिहाई हुई है… याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की डबल बेंच ने पुलिस को फटकार भी लगाई है.. दरअसल गिरफ्तारी के तीन दिन बाद दोनों ने हाईकोर्ट की डबल बेंच में हैबियस कॉर्पस याचिका दायर की गई.. इसमें एसीएस होम, डीजीपी, सीपी, एसीपी और टीआई सभी को पार्टी बनाया गया.. इस दौरान हाईकोर्ट ने पुलिस की कार्यशैली पर जमकर फटकार लगाई और सीधे आदेश दिया कि एसीपी कोर्ट तत्काल श्याम जाट के जमानत गारंटी को स्वीकार करे, आज ही इन्हें रिलीज करें…. इसके बाद एसीपी कोर्ट ने जमानत मंजूर की ओर दोनों को रिहा किया..