Corona Vaccine को लेकर अच्छी खबर, भारत को अगले साल मिल जाएगी वैक्सीन

Corona Vaccine को लेकर अच्छी खबर, भारत को अगले साल मिल जाएगी वैक्सीन

Corona vaccine, नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर एक अच्छी खबर आई है। भारत में कोरोना वैक्सीन अगले साल की शुरुआत तक आ सकती है। ये जानकारी खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harshvardhan) ने दी है। हर्षवर्धन मंत्रियों के समूह (GoM) की 21वीं बैठक में कोरोना वैक्सीन को लेकर यह बात कही।

https://twitter.com/ANI/status/1315875803977052161

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि, उम्मीद हैं कि अगले साल की शुरुआत में हमें एक से अधिक स्रोतों से कोरोना वायरस की वैक्सीन मिल जाएगी। हमारे विशेषज्ञ समूह देश में वैक्सीन के वितरण की योजना बनाने के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं।

रविवार को भी स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि भारत जैसे बड़े देश में टीके की आपूर्ति को प्राथमिकता देना कई कारकों पर निर्भर करता है। उन्होंने आगे बताया कि सबसे ज्यादा जरूरी यह सुनिश्चित करना है कि अंतिम स्थान तक टीके की आपूर्ति में कोई बाधा नहीं आए।

आपको बता दें, कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए पूरी दुनिया में कोरोना वैक्सीन तैयार करने पर तेजी से काम चल रहा है। सभी देश इसकी वैक्सीन बनाने को लेकर इसपर दिन रात काम कर रहे हैं। वहीं भारत के भी वैज्ञानिक कोरोना वैक्सीन बनाने को लेकर तेजी से काम कर रहे हैं। उम्मीद जताया जा रहा है कि, अगले साल की शुरुआत में ही कोरोना वैक्सीन भारत को मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article